उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, यूपी टूरिज्म को मिला धमकी भरा ई-मेल, बढ़ाई गई सुरक्षा

Threat to bomb Taj Mahal: धमकी भरे ईमेल के बाद हरकत में आई पुलिस-सीआईएसएफ.

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 7:53 PM IST

आगरा:मोहब्बत की निशानी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यूपी टूरिज्म को ई-मेल से ये धमकी मिली है. जिस पर यूपी टूरिज्म ने तत्काल आगरा कमिश्नरेट पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और सीआईएसएफ को सूचना दी. जिससे सभी हरकत में आए.

ताजमहल की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड समेत अन्य टीमें पहुंच गईं हैं. बम से ताजमहल उड़ाने की धमकी से ताज पर पुलिस और सीआईएसएफ अलर्ट हो गई है. इससे पहले मार्च 2021 में भी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसमें मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)
सुबह 7 बजे आया ईमेलः ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी यूपी टूरिज्म को मंगलवार सुबह सात बजे ईमेल से धमकी मिला था. जब मंगलवार सुबह नौ बजे यूपी टूरिज्म के कर्मचारियों ने ई मेल चैक किया तो उन्हें ये धमकी का ईमेल मिला. ई मेल में लिखा, 'ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा'. इससे विभाग में खलबली मच गई. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की उप निदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे ई मेल से ताजमहल उड़ाने की धमकी मिली थी. जिस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, पुलिस और सीआईएसएफ को सूचना दी. उन्हें धमकी का ईमेल फॉरवड किया गया. चलाया गया सर्च ऑपरेशन ःउत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को जब धमकी का ईमेल मिला तो सूचना पर पुलिस, सीआईएसएफ और एएसआई की टीमें मौके पर पहुंच गई. ताजमहल में पुलिस और सीआईएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. चप्पे चप्पे की छीनबीन की. इस दौरान पर्यटकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पर्यटक ने पूछा तो इसे रूटीन चैकिंग बनताया गया. ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल उड़ाने की धमकी का ई-मेल मिलने की जानकारी पर जांच की जा रही है. धमकी का ईमेल किसने और कहां से भेजा है, ये पता किया जा रहा है. ताजमहल के आसपास सुरक्षा पहले से ही पुख्ता है. इस बारे में सीआईएसएफ के साथ भी बात की है. ताजमहल की सुरक्षा और पुख्ता की है. ताजमहल पर चेकिंग करके किसी तरह की संदिग्ध वस्तु की छानबीन की जा रही है.

वीपीएन का इस्तेमाल कर भेजा ईमेलःताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी के ईमेल की जानकारी पर्यटन विभाग ने सुबह 11:30 बजे दी थी. जिस पर ताजमहल में सर्च अभियान चलाया गया था. ताजमहल को संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. आईपी एड्रेस की छानबीन में ये सामने आया है कि वीपीएन का इस्तेमाल करके ईमेल भेजा गया है. जिसकी जांच की जा रही है. इस मामले में ताजगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.



4 मार्च 2021 को भी मिली थी धमकीःबता दें कि ताजमहल में बम रखे जाने की खलबली चार मार्च 2021 को भी मची थी. तब कॉल करके ताजमहल में विस्फोटक रखे होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद सीआईएसएफ और एएसआई ने ताजमहल बंद कराया था. ताजमहल के दोनों एंट्री गेट बंद करके चप्पे चप्पे की छानबीन की थी. सर्च आपरेशन के बाद ताजमहल को पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया गया है. तब अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फोन करके बम रखने की सूचना दी गई थी.

यह भी पढ़ें : आगरा में अपहरण के बाद 8 साल के बच्चे की हत्या; 2 दिन से था लापता, घर के पीछे बोरे में मिला शव

Last Updated : Dec 3, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details