अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विदेशी भाषा विभाग के दो पीएचडी शोधार्थी, हर्ष चौधरी और जावेद खान, स्पेन के मैड्रिड स्थित प्रतिष्ठित कॉम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी में तीन महीने के शोध दौरे पर जाएंगे. यह दौरा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा समर्थित शैक्षणिक और शोध सहयोग संवर्धन योजना (SPARC) परियोजना के अंतर्गत हो रहा है. दोनों शोधार्थी 7 दिसंबर को स्पेन के लिए रवाना होंगे.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग में करेंगे काम: यह शोध दौरा एएमयू के सहायक प्रोफेसर डॉ. मयूरेश कुमार द्वारा संचालित परियोजना का हिस्सा है. यह परियोजना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल मीडिया का उपयोग करके भारत में स्पेनिश सीखने के लिए एप्लिकेशन विकसित करना विषय पर आधारित है. इस परियोजना के तहत पहले ही एक कार्यशाला, एक विशेष पाठ्यक्रम, और एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है.
डॉ. कुमार ने बताया कि इस दौरे से परियोजना में नए आयाम जुड़ेंगे और इसके महत्व में वृद्धि होगी. हर्ष चौधरी और जावेद खान, कॉम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग में शोध सहायक के रूप में काम करेंगे. उन्होंने कहा, कि यह दौरा न केवल छात्रों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाएगा, बल्कि एएमयू के विदेशी भाषा विभाग को भी नई दिशाओं में आगे बढ़ाने में मदद करेगा.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ AMU पर आया फैसला; अल्पसंख्यक दर्जा फिलहाल बरकरार, लेकिन 3 जजों की नई बेंच करेगी आगे सुनवाई
वैश्विक स्तर पर एएमयू की उपस्थिति: अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन और विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुहम्मद अजहर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा, कि यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इससे न केवल हमारे छात्रों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि अन्य शोधार्थियों को भी इस तरह के अंतरराष्ट्रीय अवसर तलाशने का प्रोत्साहन मिलेगा.
कॉम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी का महत्व: कॉम्प्लूटेंस यूनिवर्सिटी को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में गिना जाता है. यहां शोध का अनुभव प्राप्त करना हर्ष चौधरी और जावेद खान के लिए एक अद्वितीय अवसर है. इस शोध दौरे के दौरान वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करेंगे, जो न केवल उनकी व्यक्तिगत विकास में सहायक होगा, बल्कि एएमयू के शैक्षणिक कार्यक्रमों को भी समृद्ध करेगा.
अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मिलेगा बढ़ावा: प्रोफेसर डॉ. मयूरेश कुमार ने कहा कि यह परियोजना एएमयू की अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक उपस्थिति को बढ़ावा देने का प्रमाण है. उन्होंने बताया कि यह दौरा विभाग के वैश्विक सहयोग को मजबूत करेगा और छात्रों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा. इस उपलब्धि ने एएमयू के अन्य छात्रों के लिए भी एक नया मानक स्थापित किया है. प्रो. अजहर ने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां अन्य छात्रों को उच्च स्तर के शोध और वैश्विक मान्यता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगी. एएमयू के छात्रों का यह दौरा न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह वैश्विक शैक्षणिक और शोध क्षेत्र में भारत की उपस्थिति को भी मजबूत करता है.
यह भी पढ़ें-AMU छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया 3 साल से फेल करने का आरोप, विश्वविद्यालय ने क्या कहा जानिए