पटना:बिहार की राजनीतिकाफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है. सबकी नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हैं. वहीं नीतीश कुमार काफी सहज नजर आ रहे हैं और कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इन सबके बीच बिहार बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. यह बैठक लगभग दो घंटे चली.
बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त:पटना बीजेपी ऑफिस में सभी विधायकों की बैठक हो रही थी. बैठक लगभग दो घंटे चली. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर आज ही हस्ताक्षर करवा लेना था. लेकिन फिलहाल बैठक में क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
नड्डा और शाह आएंगे पटना!:सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों कल बिहार आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि कल ही नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. बीजेपी के दोनों दिग्गज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
"22 जनवरी को रामलला स्थापित हो गए. मोदी जी राम राज लाने के लिए निरंतर तैयार हैं. आज शनिवार है. जब शनि देवता को रावण कब्जा करके रखा हुआ था तो बजरंग बलि उनको छुड़ाकर लाए थे. रामलला की स्थापना के बाद लोगों को सद्बुद्धि आ रही है और राम राज स्थापित करने में लोग अपनी आहुति देना चाहते हैं, जो जो देंगे उनका स्वागत है."- कुंदन सिंह, भाजपा विधायक
बीजेपी नेता कर रहे बोलने से परहेज: नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर भाजपा नेता अब तक खुलकर नहीं बोल रहे हैं. विधान परिषद में विरोधी दल के नेता हरि सहनी और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने पूछा कि आप लोग नीतीश कुमार के स्वागत के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि इस पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.
"चुनाव के समय चुनाव की चर्चा होगी. नीतीश के आने को लेकर आपको हमसे नहीं बल्कि केंद्र नेतृतव से पता चलेगा. पत्ते नहीं खोलने का सवाल नहीं है. यह मेरे बूते की बात नहीं है."-हरि सहनी,नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद
"नीतीश आएंगे या नहीं ये हम कैसे कहे. ऊपर से जो निर्देश आएगा उसके बाद पता चलेगा. अभी हम लोकसभा की तैयारी कर रहे हैं. हम भी वैशाली के प्रभारी हैं. हम खुद मजबूत है. लेकिन हम ये नहीं चाहते कि नीतीश नहीं आए."-रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री,बिहार
क्या नीतीश आज देंगे इस्तीफा?:कई तरह की अटकलों के बीच इस बात की भी काफी चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार आज ही अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सौंप सकते हैं. साथ ही सूत्र यह भी बताते हैं कि नीतीश, समर्थन पत्र भी राज्यपाल को देकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
समर्थन पत्र ना मिलने की सूरत में क्या होगा?:अगर किसी कारण से बीजेपी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने विधायकों का समर्थन पत्र नहीं सौंप सकी तो ऐसी सूरत में नीतीश कुमार सीएम पद से आज इस्तीफा नहीं देंगे. सूत्र बताते हैं कि ऐसे हालात में नीतीश कुमार कल 12 बजे तक हो सकता है कि इस्तीफा दें. उससे पहले वे अपने पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग कर पूरी स्थिति पर मंथन करेंगे. वहीं 28 जनवरी शाम को ही शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन हो सकता है.