बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में होगा बड़ा खेला! लगभग दो घंटे के मंथन के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त - नीतीश कुमार

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार आज इस्तीफा देते हैं या कल देंगे ये बीजेपी की मीटिंग के बाद काफी हद तक साफ हो जाएगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार हो सकता है कि नीतीश को आज ही बीजेपी का समर्थन पत्र भी प्राप्त हो जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो राजनीति में असमंजस की स्थिति फिलहाल बनी रहेगी.

बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी
बीजेपी विधायक दल की बैठक जारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 7:19 PM IST

बीजेपी विधायक दल की बैठक

पटना:बिहार की राजनीतिकाफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है. सबकी नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हैं. वहीं नीतीश कुमार काफी सहज नजर आ रहे हैं और कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इन सबके बीच बिहार बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. यह बैठक लगभग दो घंटे चली.

बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त:पटना बीजेपी ऑफिस में सभी विधायकों की बैठक हो रही थी. बैठक लगभग दो घंटे चली. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर आज ही हस्ताक्षर करवा लेना था. लेकिन फिलहाल बैठक में क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

नड्डा और शाह आएंगे पटना!:सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों कल बिहार आ सकते हैं. कहा जा रहा है कि कल ही नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. बीजेपी के दोनों दिग्गज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

बीजेपी विधायक दल की बैठक

"22 जनवरी को रामलला स्थापित हो गए. मोदी जी राम राज लाने के लिए निरंतर तैयार हैं. आज शनिवार है. जब शनि देवता को रावण कब्जा करके रखा हुआ था तो बजरंग बलि उनको छुड़ाकर लाए थे. रामलला की स्थापना के बाद लोगों को सद्बुद्धि आ रही है और राम राज स्थापित करने में लोग अपनी आहुति देना चाहते हैं, जो जो देंगे उनका स्वागत है."- कुंदन सिंह, भाजपा विधायक

बीजेपी नेता कर रहे बोलने से परहेज: नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर भाजपा नेता अब तक खुलकर नहीं बोल रहे हैं. विधान परिषद में विरोधी दल के नेता हरि सहनी और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने पूछा कि आप लोग नीतीश कुमार के स्वागत के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि इस पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.

"चुनाव के समय चुनाव की चर्चा होगी. नीतीश के आने को लेकर आपको हमसे नहीं बल्कि केंद्र नेतृतव से पता चलेगा. पत्ते नहीं खोलने का सवाल नहीं है. यह मेरे बूते की बात नहीं है."-हरि सहनी,नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

"नीतीश आएंगे या नहीं ये हम कैसे कहे. ऊपर से जो निर्देश आएगा उसके बाद पता चलेगा. अभी हम लोकसभा की तैयारी कर रहे हैं. हम भी वैशाली के प्रभारी हैं. हम खुद मजबूत है. लेकिन हम ये नहीं चाहते कि नीतीश नहीं आए."-रेणु देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री,बिहार

बीजेपी के तमाम दिग्गज मौजूद

क्या नीतीश आज देंगे इस्तीफा?:कई तरह की अटकलों के बीच इस बात की भी काफी चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार आज ही अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सौंप सकते हैं. साथ ही सूत्र यह भी बताते हैं कि नीतीश, समर्थन पत्र भी राज्यपाल को देकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.

समर्थन पत्र ना मिलने की सूरत में क्या होगा?:अगर किसी कारण से बीजेपी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने विधायकों का समर्थन पत्र नहीं सौंप सकी तो ऐसी सूरत में नीतीश कुमार सीएम पद से आज इस्तीफा नहीं देंगे. सूत्र बताते हैं कि ऐसे हालात में नीतीश कुमार कल 12 बजे तक हो सकता है कि इस्तीफा दें. उससे पहले वे अपने पार्टी के नेताओं के साथ मीटिंग कर पूरी स्थिति पर मंथन करेंगे. वहीं 28 जनवरी शाम को ही शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन हो सकता है.

नीतीश के पाला बदलने पर बिहार विधानसभा की स्थिति: बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 243 है. सरकार बनाने के लिए दो तिहाई बहुमत चाहिए यानी कि 122 का जादुई आंकड़ा होना चाहिए. फिलहाल बीजेपी के पास 78 विधायक हैं. वहीं जदयू के पास 45, हम पार्टी के 4 विधायक और एक निर्दलीय विधायक है. इनको जोड़ने पर कुल संख्या 128 हो जाती है. ऐसे में बिहार में नई सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं आएगी.

इसे भी पढ़ें

बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक

राजभवन के हाई टी पार्टी से तेजस्वी ने बनाई दूरी, बीजेपी नेताओं के साथ नीतीश का दिखा 'पुराना प्यार'

नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'

राजनीतिक हलचल के बीच 5 जिलों के बदले गए डीएम, IAS चंद्रशेखर सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान

'लोकसभा चुनाव के बाद क्या गारंटी है कि नीतीश महागठबंधन में नहीं जाएंगे', उपेंद्र कुशवाहा ने जतायी चिंता

'बिहार में खेला होगा', दो पूर्व डिप्टी CM ने एक सुर में कहा- 'राजनीति में कभी दरवाजे बंद नहीं होते'

Last Updated : Jan 27, 2024, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details