चंडीगढ़: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद अवैध तरीके से अमेरिका गए भारतीयों को डिपोर्ट कर वापस भेजा जा रहा है. अब तक अमेरिका से दो विमान में भारतीयों को वापस भेजा जा चुका है. वहीं तीसरा विमान अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर गया.
इस विमान 112 भारतीय थे. इनमें पंजाब के 31 के अलावा हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के नागरिक शामिल हैं.
35 घंटे की यात्राःगौरतलब है कि 15 फरवरी की रात ही अमेरिका से 119 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक विमान भारत के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. जिसमें पंजाब के कुल 67 युवक शामिल थे. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद यह दूसरी बार है जब भारतीयों को वापस भेजा गया. अमेरिकी सैन्य विमान ने शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 11 बजे उड़ान भरा और 35 घंटे की यात्रा के बाद शनिवार रात 12 बजे अमृतसर पहुंचा.
पहला विमान 5 फरवरी को आया थाःगौरतलब है कि इससे पहले 5 फरवरी को एक अमेरिकी विमान भारत आया था. जिसमें 104 भारतीय नागरिकों को लाया गया था. इनमें पंजाब के 30 और हरियाणा व गुजरात के 33-33 लोग शामिल थे. इसके अलावा महाराष्ट्र के 3, चंडीगढ़ के 2 और उत्तर प्रदेश के 2 लोग थे. कथित रूप से इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाकर लाया गया था. इस पर काफी बवाल भी मचा था.