दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

112 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर तीसरा अमेरिकी विमान अमृतसर पहुंचा - US DEPORTS ILLEGAL MIGRANTS

अमेरिकी अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में तीसरा विमान देर रात अमृतसर पहुंच गया.

US Deports Illegal Migrants
अमेरिका से निर्वासित भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिकी सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर III विमान. (फाइल फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2025, 2:37 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 5:58 PM IST

चंडीगढ़: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद अवैध तरीके से अमेरिका गए भारतीयों को डिपोर्ट कर वापस भेजा जा रहा है. अब तक अमेरिका से दो विमान में भारतीयों को वापस भेजा जा चुका है. वहीं तीसरा विमान अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर गया.

इस विमान 112 भारतीय थे. इनमें पंजाब के 31 के अलावा हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के नागरिक शामिल हैं.

35 घंटे की यात्राःगौरतलब है कि 15 फरवरी की रात ही अमेरिका से 119 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक विमान भारत के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. जिसमें पंजाब के कुल 67 युवक शामिल थे. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद यह दूसरी बार है जब भारतीयों को वापस भेजा गया. अमेरिकी सैन्य विमान ने शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 11 बजे उड़ान भरा और 35 घंटे की यात्रा के बाद शनिवार रात 12 बजे अमृतसर पहुंचा.

पहला विमान 5 फरवरी को आया थाःगौरतलब है कि इससे पहले 5 फरवरी को एक अमेरिकी विमान भारत आया था. जिसमें 104 भारतीय नागरिकों को लाया गया था. इनमें पंजाब के 30 और हरियाणा व गुजरात के 33-33 लोग शामिल थे. इसके अलावा महाराष्ट्र के 3, चंडीगढ़ के 2 और उत्तर प्रदेश के 2 लोग थे. कथित रूप से इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाकर लाया गया था. इस पर काफी बवाल भी मचा था.

राजनीति गरमायी हुई हैः अमेरिकी सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों को लाने वाले अमेरिकी विमान को लेकर भी राजनीति गरमा गई है. भारतीयों को निर्वासित करने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार अमेरिका का दौरा भी कर चुके हैं, जिसकी ओर से उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समक्ष निर्वासन का मुद्दा उठाया और कहा कि 'हम अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी ने ट्रैवल एजेंट पर भी कार्रवाई करने की बात कही थी.

पंजाब सरकार का गुस्साः वहीं, पंजाब सरकार ने अमेरिका से निर्वासित लोगों को ला रहे विमान को भारत के किसी अन्य राज्य की बजाय अमृतसर में उतारने पर कड़ी आपत्ति जताई. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह सब पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश के तहत किया जा रहा है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि जब राज्य सरकार यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मांग करती है तो कई तुच्छ कारणों का हवाला देकर मांग को खारिज कर दिया जाता है. अब यहां अंतरराष्ट्रीय विमान क्यों उतर रहे हैं?

इसे भी पढ़ेंःअवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर पहुंचा

इसे भी पढ़ेंःअवैध प्रवासियों के विमान को पंजाब में उतारने पर मान ने उठाए सवाल, कहा- बदनाम करने की कोशिश

Last Updated : Feb 16, 2025, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details