राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जयपुर में राजसी ठाठ बाट के साथ निकाली गणगौर की शाही सवारी, माता के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़ - Gangaur 2024 - GANGAUR 2024

Gangaur Savari Jaipur, राजधानी जयपुर में गुरुवार को धूमधाम से गणगौर पर्व मनाया गया. साथ ही गणगौर माता की शाही सवारी निकाली गई, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ विदेशी पर्यटक भी मौजूद रहे. माता की सवारी सिटी पैलेस की जनाना ड्योढ़ी से शुरू होकर तालकटोरा पहुंची, जहां लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी.

Gangaur Savari Jaipur
Gangaur Savari Jaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 9:48 PM IST

राजसी ठाठ बाट के साथ निकाली गणगौर की शाही सवारी

जयपुर.छोटी काशी में गणगौर का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पर्यटन विभाग की ओर से गणगौर फेस्टिवल आयोजित किया गया. दो दिवसीय तीज फेस्टिवल के अवसर पर गुरुवार को राजधानी जयपुर में गणगौर माता की शाही सवारी निकाली गई. जयपुर की पारंपरिक गणगौर की शाही सवारी सिटी पैलेस की जनाना ड्योढ़ी से शुरू होकर तालकटोरा पहुंची. इस दौरान गणगौर की शाही सवारी को देखने के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा. विदेशी सैलानी भी गणगौर माता की सवारी को देखने के लिए पहुंचे. वहीं, लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. कलाकारों की ओर से प्रसिद्ध घोड़ी नृत्य कालबेलिया, कठपुतली नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य समेत अन्य प्रस्तुतियां दी गई.

दरअसल, गुरुवार शाम को गणगौर माता की पारंपरिक शाही सवारी हाथी, घोड़े व ऊंट के लवाजमे के साथ त्रिपोलिया गेट से निकाली गई. माता की सवारी निकलने से पहले जनाना ड्योढ़ी में जयपुर के पूर्व राज परिवार की ओर से विधिवत पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान सैकड़ों लोक कलाकारों ने राजस्थान की लोक कला और संस्कृति को पेश किया. शाही लोक पर्व गणगौर जयपुर की विरासत से जुड़ा है. त्रिपोलिया गेट से जब गणगौर माता की सवारी निकली तो उनके दर्शन करने व माता की एक झलक को कैमरे में कैद करने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा. लोक कलाकार राजस्थानी विरासत को पेश करते हुए माता के शाही लवाजमे के साथ चले. इस गणगौर का जयपुर की विरासत ही नहीं, संस्कृति और सभ्यता के साथ भी अनूठा जुड़ाव है, जो आमेर रियासतकाल से अब तक जीवंत है. वहीं, हर साल चैत्र शुक्ल तृतीया पर साकार होता है.

Gangaur Savari Jaipur

इसे भी पढ़ें -सिर पर ईसर-गणगौर को उठाकर गणगौर घाट पर पहुंचीं महिलाएं, निकाली गई शाही सवारी - Gangaur 2024

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बैंड बाजा, सजे हुए ऊंट, घोड़े और शाही लवाजमा के साथ गणगौर माता पालकी पर सवार होकर त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर छोटी चौपड़ गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंची. गणगौर फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान 150 से अधिक लोक कलाकारों ने प्रदेश के लोक कला और संस्कृति की छठा बिखेरी. राजस्थान के प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य, गैर नृत्य, बहरूपिया, मशक वादन, कठपुतली नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य और अलग-अलग बैंड ग्रुप समेत अनेक कलाकारों के समूह ने गणगौर की शाही सवारी में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी. पर्यटन विभाग की ओर से विदेशी मेहमानों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने होटल की छत पर बैठने की व्यवस्था की गई.

Gangaur Savari Jaipur

कल निकलेगी बूढ़ी गणगौर की सवारी : इधर, गणगौर माता की सवारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. सिटी पैलेस के जनाना ड्योढ़ी में पूजा-अर्चना के बाद माता की सवारी को रवाना किया गया. पूर्व राज परिवार की ओर से गणगौर माता की पूजा-अर्चना की गई. गणगौर माता के जयकारे लगाकर लोगों ने काफी उत्साह दिखाया. लाल परिधान में कीमती आभूषणों से सजी गणगौर माता चांदी की पालकी में विराजमान थी. लोगों ने गणगौर माता के दर्शन करके पुष्प बरसाए और सुख सौभाग्य का आशीर्वाद मांगा. वहीं, इस गणगौर महोत्सव में विभिन्न झांकियां शामिल रही. अब अगले दिन शुक्रवार को बूढ़ी गणगौर की सवारी निकाली जाएगी.

Gangaur Savari Jaipur

इसे भी पढ़ें -राजसी ठाठ और शान-ओ-शौकत से निकली ईसर-गणगौर की शाही सवारी - Gangaur In Kuchaman City

चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस : गणगौर माता की सवारी के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. वहीं, पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मॉनिटरिंग करते नजर आए. नॉर्थ जिले की डीसीपी राशि डोगरा, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और एसएचओ गणगौर माता की सवारी में सुरक्षा व्यवस्थाओं में मौजूद रहे. विदेशी मेहमानों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने छत के बरामदे में बैठने की व्यवस्था की गई तो आमजनों के लिए नीचे सड़क पर बैरिकेड लगाकर व्यवस्थाएं की गई थी.

Gangaur Savari Jaipur

देशी अंदाज में हुआ विदेशी मेहमानों का आतिथ्य : पारंपरिक त्योहार गणगौर मेले में गुरुवार को नगर निगम हेरिटेज की ओर से जीरो वेस्ट प्लान बनाया गया. इस दौरान जयपुर हेरिटेज नगर निगम, राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. हेरिटेज निगम के आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश के बाद आमजनों को स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से जीरो वेस्ट प्लान के तहत गणगौर मेला देखने आए विदेशी मेहमानों के लिए पारंपरिक व्यंजन घेवर प्लास्टिक के दौने की जगह पत्ते के दोने में दिया गया. साथ ही पीने के पानी के लिए कांच की बोतल का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा निगम कर्मचारियों ने त्रिपोलिया गेट पर भव्य रंगोली बनाई थी, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.

Gangaur Savari Jaipur

इसे भी पढ़ें -गणगौर महोत्सव की धूम, सज-धज कर निकली इसर-गणगौर की शाही सवारी - Gangaur Festival 2024

सवारी के बाद स्वच्छ प्रहरियों ने की सफाई : गणगौर माता की सवारी निकलने के बाद जयपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने पूरे रास्ते की सफाई की. इस दौरान मार्ग में फैले गीले व सूखे कचरे को हूपर के माध्यम से उठाया गया. वहीं, स्वच्छ प्रहरियों ने पूरे मार्ग की झाडू लगाकर सफाई की. अतिरिक्त आयुक्त डॉ. रौनक बैरागी ने बताया कि प्रतिवर्ष निकलने वाली गणगौर माता की सवारी को देखने के लिए हजारों लोग चारदीवारी पर उमड़ते हैं. ऐसे में हेरिटेज निगम ने इनिशिएटिव लेकर पहली बार सवारी के बाद मार्ग में फैले कचरे को हुपर्स के जरिए हटाया, ताकि शहर की सड़कें साफ रहे. मौके पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल, एक्सईएन मुख्यालय सुबोध कुमार और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष कुमार मौजूद रहे.

Gangaur Savari Jaipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details