नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों ने हाल ही में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया था. हमलों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई जांच से पता चला है कि आतंकवादी ज्यादातर हमलों में अमेरिकी निर्मित हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
चिंता की बात यह है कि आतंकवादी उन हथियारों और गोला-बारूद का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनका इस्तेमाल अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ अमेरिकी सेना ने किया था. खुफिया एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी सेना भारत में अराजकता पैदा करने के लिए तालिबान का भी इस्तेमाल कर रही है.
अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोड़ थे हथियार
इस संबंध में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने गुरुवार को ईटीवी भारत को बताया कि पिछले हफ्ते कठुआ में हुए हमलों के दौरान आतंकवादियों ने अमेरिकी निर्मित एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफलों का इस्तेमाल किया था. ये हथियार अमेरिकी सेना ने 2021 में अफगानिस्तान से वापसी के बाद वहीं छोड़ दिए थे. और अब वे कश्मीर पहुंच गए हैं.
सुरक्षा बलों के हाथ लगे थे अत्याधुनिक हथियार
गौरतलब है कि कई मौकों पर सुरक्षा बलों को एके-47 के अलावा कई अन्य अत्याधुनिक हथियार भी मिले हैं. दिसंबर 2022 में जम्मू क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया था, जिसमें सात एके-47 राइफलें, एक यूएस-निर्मित एम4 राइफल और तीन पिस्तौल के साथ-साथ ग्रेनेड भी शामिल थे.
अधिकारी के अनुसार, इस साल मई में हुए पुंछ हमले में आतंकवादियों ने हाई पावर्ड असॉल्ट राइफलों, अमेरिका में बनी एम4 और रूस में बनी एके-47 का इस्तेमाल किया था. पुंछ हमला इस साल का पहला बड़ा हमला था, क्योंकि पिछले साल इस इलाके में सैन्य ठिकानों और सैनिकों पर कई आतंकी हमले हुए थे. पुंछ हमला इस साल का पहला बड़ा हमला था, इस इलाके में पिछले साल सैन्य ठिकानों और सैनिकों पर कई आतंकी हमले हुए थे.