घायलों के परिजनों ने की ये मांग (ETV Bharat Jaipur) जयपुर.कश्मीर के यन्नार (अनंतनाग) में शनिवार को हुए आतंकी हमले में घायल फरहा और तबरेज जयपुर के पठानों के मोहल्ले के निवासी हैं. उन दोनों का अनंतनाग के अस्पताल में उपचार चल रहा है. परिजन यहां जयपुर में उनकी हालत को लेकर चिंतित हैं. जब से परिजनों को उनके हमले में घायल होने की जानकारी मिली है. सभी चिंतित और परेशान हैं. परिजनों ने मांग की है कि फरहा और तबरेज को एयरलिफ्ट कर दिल्ली पहुंचाया जाए और उनका एम्स में उपचार करवाया जाए. इसे लेकर उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार से गुहार लगाई है. साथ ही कश्मीर घूमने जाने वाले पर्यटकों को पुख्ता सुरक्षा मुहैया करवाने की भी मांग की है.
माता-पिता की आंख से नहीं रुक रहे आंसू:जयपुर के पठानों के चौक स्थित फरहा और तबरेज के घर रविवार सुबह ईटीवी की टीम पहुंची. तबरेज के माता-पिता और भाई आरिफ सहित तमाम परिजन मायूस और चिंतित नजर आए. माता-पिता की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं. मोबाइल की हर घंटी के साथ उनके दिल की धड़कन बढ़ जाती है. वे रात से ही कश्मीर में हुए घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं. उनके माता-पिता की एक ही दुआ है कि फरहा और तबरेज जल्दी ठीक होकर घर पहुंचे.
पढ़ें:कश्मीर में आतंकी हमला: जयपुर के दंपती को आतंकियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - Jaipur Couple Injured In Attack
रिसॉर्ट में खाना खाने गए, वहां हुई गोलीबारी: तबरेज के पिता असलम खान का कहना है कि फरहा और तबरेज जयपुर से करीब 50 लोगों के ग्रुप के साथ कश्मीर घूमने गए हैं. पहलगाम घूमने के बाद वे शनिवार शाम को यन्नार में एक रिसॉर्ट में खाना खाने गए. जहां बाइक पर आए दो हमलावरों ने गोलियां बरसाई. गोली लगने से फरहा और तबरेज घायल हो गए. फरहा की स्थिति स्थिर है. जबकि तबरेज की हालत नाजुक बताई जा रही है. उनके साथ गए दोनों बच्चे ठीक हैं.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग आतंकवादी हमलों में पूर्व भाजपा सरपंच की हत्या, दंपती घायल - Terrorist Attacks
रात को 3 बजे हुआ ऑपरेशन:तबरेज के भाई आरिफ खान ने बताया कि फरहा की हालत अब ठीक है, लेकिन तबरेज को 24 घंटे के लिए आईसीयू में रखा गया है. उसकी हालत नाजुक है. रात को करीब 3 बजे उसका ऑपरेशन हुआ है. अब उसे 24 घंटे के लिए आईसीयू में रखा गया है. तबरेज के भाई शाहिद ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि फरहा और तबरेज को एयरलिफ्ट कर दिल्ली पहुंचाया जाए. जहां एम्स में दोनों का उपचार हो. ताकि उन्हें बेहतरीन उपचार मिल सके.