वाम दल और कांग्रेस दोनों चुनावों में पीएफआई का समर्थन ले रहे हैं: अमित शाह - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Union Home Minister Amit Shah : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के अलाप्पुझा में कांग्रेस और सत्तारूढ़ वाम दल पर बुधवार को जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दोनों दल राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के लिए प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) का समर्थन ले रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
वाम दल और कांग्रेस दोनों चुनावों में पीएफआई का समर्थन ले रहे हैं: अमित शाह
अलाप्पुझा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल में कांग्रेस और सत्तारूढ़ वाम दल पर बुधवार को जमकर निशाना साधा. शाह ने आरोप लगाया कि दोनों दल राज्य में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) का समर्थन ले रहे हैं.
शाह ने आरोप लगाया कि पीएफआई की राजनीतिक शाखा ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) ने खुले तौर पर केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को अपना समर्थन देने की घोषणा की, वहीं वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) पीएफआई पर प्रतिबंध पर चुप है. बता दें, अमित शाह ने केरल के अलाप्पुझा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार शोभा सुरेंद्रन के पक्ष में प्रचार के दौरान यह बात कही.
उन्होंने 2021 में भाजपा के ओबीसी मोर्चा नेता रंजीत श्रीनिवासन और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की उनके घर में हुई हत्या का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि ये हत्याएं पीएफआई जैसे आतंकवादी समूहों द्वारा की गईं. शाह ने कहा कि जब तक मोदी सरकार सत्ता में है, पीएफआई पर प्रतिबंध रहेगा और उसे देश में कहीं भी काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उन्होंने देश में सभी परमाणु हथियारों को नष्ट करने के अपने घोषणापत्र में किए गए चुनावी वादे को लेकर भी वामपंथियों पर हमला किया और तर्क दिया कि एलडीएफ नहीं चाहता कि भारत परमाणु शक्ति बने. उन्होंने कहा किभारत एक परमाणु शक्ति बना रहेगा और इसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. शाह ने वामपंथियों पर हमला करने के लिए करोड़ों रुपये के करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि यह घोटाला वामपंथियों द्वारा सहकारी क्षेत्र पर हमला था और आश्वासन दिया कि मोदी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि सभी जमाकर्ताओं को उनका पैसा वापस मिले और जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाए. भाजपा नेता ने कांग्रेस पर सीपीआई (एम) और केरल के सीएम के खिलाफ ऐसे घोटालों और अन्य भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप रहने का आरोप लगाया.
शाह ने कांग्रेस और वाम दलों पर भी हमला किया और आरोप लगाया कि वे दोनों केरल और पश्चिम बंगाल में एक-दूसरे से लड़ने का दिखावा करते हैं, जबकि देश के अन्य हिस्सों में वे एक साथ हैं. उन्होंने दावा किया कि दुनिया और भारत में कम्युनिस्ट खत्म हो गए हैं और इसी तरह देश में कांग्रेस का भी पतन हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का समय है.
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और केरल को हिंसा से मुक्त कराने के लिए है. उन्होंने दावा किया कि केवल मोदी ही केरल और भारत की रक्षा कर सकते हैं. केवल वह ही केरल और भारत में विकास सुनिश्चित कर सकते हैं. शाह ने यह भी दावा किया कि सभी सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि पूरा केरल मोदी के साथ है.
उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र में किए गए मछुआरों और किसानों के लिए योजनाओं और जनता के लिए स्वास्थ्य लाभ जैसे विभिन्न चुनावी वादों पर प्रकाश डाला. शाह ने यह भी वादा किया कि अगर मोदी तीसरी बार पीएम बने तो केरल में कॉयर उद्योग के विकास के लिए एक विशेष पैकेज लाया जाएगा. राज्य में 26 अप्रैल को मतदान होने से पहले सार्वजनिक प्रचार के आखिरी दिन भाजपा नेता केरल में थे. वह अलाप्पुझा मनोरंजन मैदान के हेलीपैड पर एक हेलिकॉप्टर से पहुंचे, जहां से वह सड़क मार्ग से सार्वजनिक बैठक स्थल पुन्नपरा कार्मेल ग्राउंड तक गए.