पिथौरागढ़:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में उमड़ रही युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश के जो भी अभ्यर्थी पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पाए हैं, उनकी भर्ती अब बिहार के दानापुर में की जाएगी.
दरअसल, पिथौरागढ़ में आयोजित प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में भारी भीड़ के उमड़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाने पर 20 और 21 नवंबर को यूपी के युवाओं को यहां नहीं आने की अपील की गई है. अब यूपी के युवाओं की भर्ती 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक दानापुर बिहार में होगी.
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गिरि गोस्वामी ने वीडियो जारी करते हुए अभ्यर्थियों को धर्य बनाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जो भी अभ्यर्थी यहां नहीं आना चाहते हैं उनके लिए बिहार के दानापुर में 26 नवंबर से 01 दिसंबर तक भर्ती का आयोजन किया गया है. वहीं, जो अभ्यर्थी पिथौरागढ़ पहुंच चुके हैं, उनके लिए भर्ती आयोजित की जाएगी.