मुंबई: हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद मामले के बाद अब मुंबई के धारावी से भी ऐसा ही केस सामने आया है. जानकारी के मुताबिक धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर इलाके में तनाव हो गया है. बीएमसी यहां अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए आई थी, लेकिन उसे विरोध का सामना करना पड़ा.
मामले का विरोध होने के बाद बीएमसी ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. बीएमसी ने कहा कि धारावी में 90 फीट रोड पर अतिक्रमित मस्जिद के निर्माण को हटाने के लिए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया था. साथ ही इस नोटिस के मुताबिक कार्रवाई भी की गई. हालांकि, बीएमसी प्रशासन को उक्त जगह से अतिक्रमित निर्माण को हटाने के लिए 4-5 दिनों की समय सीमा देनी चाहिए.
आगे बीएमसी ने यह भी बताया कि मस्जिद के ट्रस्टियों ने बीएमसी के सर्कल 2 के उपायुक्त और जी नॉर्थ डिवीजन के सहायक आयुक्त को एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत किया है कि इस अवधि के दौरान निर्माण को स्वयं हटा दिया जाएगा. संबंधितों द्वारा स्वयं निर्माण हटाने का लिखित अनुरोध करने के बाद बीएमसी ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है. नगर निगम प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ट्रस्टियों को भी निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमित निर्माण को हटाने का निर्देश दिया गया है.