दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धारावी में 25 साल पुरानी मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची बीएमसी, विरोध-प्रदर्शन, कार्रवाई रुकी - Tension in Dharavi - TENSION IN DHARAVI

Tension in Dharavi: धारावी में जैसे ही बीएमसी अवैध निर्माण तोड़ने आई, वैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करने लगे. उनका कहना है कि यह सुबानिया मस्जिद करीब 25 साल पुरानी है. बीएमसी ने फिलहाल अपनी कार्रवाई रोक दी है. पढ़ें पूरी खबर...

TENSION IN DHARAVI
धारावी में 25 साल पुरानी मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची बीएमसी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2024, 12:59 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 1:19 PM IST

मुंबई: हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद मामले के बाद अब मुंबई के धारावी से भी ऐसा ही केस सामने आया है. जानकारी के मुताबिक धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर इलाके में तनाव हो गया है. बीएमसी यहां अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए आई थी, लेकिन उसे विरोध का सामना करना पड़ा.

मामले का विरोध होने के बाद बीएमसी ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. बीएमसी ने कहा कि धारावी में 90 फीट रोड पर अतिक्रमित मस्जिद के निर्माण को हटाने के लिए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया था. साथ ही इस नोटिस के मुताबिक कार्रवाई भी की गई. हालांकि, बीएमसी प्रशासन को उक्त जगह से अतिक्रमित निर्माण को हटाने के लिए 4-5 दिनों की समय सीमा देनी चाहिए.

आगे बीएमसी ने यह भी बताया कि मस्जिद के ट्रस्टियों ने बीएमसी के सर्कल 2 के उपायुक्त और जी नॉर्थ डिवीजन के सहायक आयुक्त को एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत किया है कि इस अवधि के दौरान निर्माण को स्वयं हटा दिया जाएगा. संबंधितों द्वारा स्वयं निर्माण हटाने का लिखित अनुरोध करने के बाद बीएमसी ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है. नगर निगम प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ट्रस्टियों को भी निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमित निर्माण को हटाने का निर्देश दिया गया है.

इससे पहले मुस्लिम समुदाय ने जमकर नारेबाजी की और बीएमसी की गाड़ियों पर पत्थरबाजी भी की. बता दें, मुंबई के धारावी में 90 फीट रोड पर एक 25 साल पुरानी सुबानिया मस्जिद है. आज शनिवार को बीएमसी ने उसके कुछ निर्माण को अवैध बताते हुए गिराने के लिए पहुंच गई. इससे मुस्लिम समाज में रोष फैल गया और विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. इन लोगों का कहना है कि यह मस्जिद बहुत पुरानी है. वहीं, हालात को संभालने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.

कांग्रेस MP वर्षा गायकवाड़ ने सीएम से की मुलाकात
बता दें, मुंबई उत्तर-सेंट्रल से कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और धारावी की इस मस्जिद को ना गिराने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे एक समुदाय की भावनाएं जुड़ी हैं. मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद ने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि मस्जिद को तोड़ने पर रोक लगाई जाएगी. घनी आबादी वाली कॉलोनी धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है.

पढ़ें:धारावी पुनर्विकास परियोजना फिर विवादों में, अडाणी समूह को कुर्ला में जमीन देने का विरोध

Last Updated : Sep 21, 2024, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details