हैदराबाद:तेलंगाना के वानापर्थी जिले के पेब्बर कृषि बाजार परिसर में एक गोदाम में भीषण आग लग गई. इस हादसे में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में लगभग 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हादसे के तुरंत बाद मार्केट स्टाफ ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने की पूरी कोशिश करते रहें. लेकिन आग की लपटे बढ़ती रहीं. इस हादसे के वक्त वहां 70,000 से ज्यादा अनाज की बोरियां रखी थी.
दमकल की टीम और गोदाम के कर्मचारियों के लाख कोशिशों के बाद भी मंगलवार की रात तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया. गोदाम के कर्मचारियों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए दिन-रात काम किया. JCB से गोदाम की दीवारों को ढहा दिया गया और जली हुई बोरियां बाहर निकाली गईं. तब जाकर बुधवार कि सुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.