दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: अनाज गोदाम में लगी भीषण आग, ₹15 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति राख - Massive fire in grain warehouse - MASSIVE FIRE IN GRAIN WAREHOUSE

15 crore loss in fire accident : वानापर्थी जिले के पेबेरू के कृषि बाजार में एक गोदाम में सोमवार शाम भीषण आग लग गई. गोदाम में रखे अनाज के कुल 12,80,000 बोरे और बोरियां जल गईं. इस हादसे में 15 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

15 crore loss in fire accident
अनाज गोदाम में लगी भीषण आग, 15 करोड़ रुपये से ज्याद की संपत्ती जलकर राख

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 1:05 PM IST

हैदराबाद:तेलंगाना के वानापर्थी जिले के पेब्बर कृषि बाजार परिसर में एक गोदाम में भीषण आग लग गई. इस हादसे में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में लगभग 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हादसे के तुरंत बाद मार्केट स्टाफ ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने की पूरी कोशिश करते रहें. लेकिन आग की लपटे बढ़ती रहीं. इस हादसे के वक्त वहां 70,000 से ज्यादा अनाज की बोरियां रखी थी.

दमकल की टीम और गोदाम के कर्मचारियों के लाख कोशिशों के बाद भी मंगलवार की रात तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया. गोदाम के कर्मचारियों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए दिन-रात काम किया. JCB से गोदाम की दीवारों को ढहा दिया गया और जली हुई बोरियां बाहर निकाली गईं. तब जाकर बुधवार कि सुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.

बता दें, गोदाम में तीन डिब्बे हैं और उनमें से एक में नागरिक आपूर्ति विभाग की बोरियां थी. जिसकी कुल कीमत करीब 7 करोड़ रुपये थी. गोदाम में सिविल सप्लाई की करीब 12.85 लाख बोरियां जल गईं. इनकी कीमत 9.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 2018 में 3.75 करोड़ रुपये से बना आधुनिक कृषि गोदाम भी नष्ट हो गया. इन्हें मिलाकर अनुमान है कि अग्निकांड में कुल 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

हैदराबाद से फॉरेंसिक टीम ने आकर इस हादसे की जांच की और घटनास्थल का निरीक्षण किया. महबूबनगर के अतिरिक्त एसपी रामुलु, हैदराबाद के कृषि बाजार के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक इफ्तेकर नदीम और वानापर्थी के अतिरिक्त कलेक्टर संचित गंगवार ने घटना का विवरण एकत्र किया. मिलों के मालिकों और वहां के स्टाफ को बुलाकर बात की गई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details