बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी के 'रोड शो' के मुकाबले तेजस्वी निकालेंगे 'जॉब शो', पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर भी उठाए सवाल - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने उस रोड शो के खिलाफ जॉब शो निकालने वाले हैं. वहीं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को मुद्दों पर चर्चा करने की अपील की है. साथ ही प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकर परिषद की मुसलमान आबादी बढ़ने वाली रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 12:53 PM IST

Updated : May 9, 2024, 1:05 PM IST

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करने जा रहे हैं. आरजेडी ने भी बीजेपी को घेरने के लिए 'जॉब शो' करने की बात कही है. खुद तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'पटना में रोड शो' करेंगे तो वो पटना की सड़कों पर 'जॉब शो' करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा देश में तानाशाही राज चाहती है. बीजेपी की सरकार देश में संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहती है.

'पीएम रोड शो करेंगे मैं जॉब शो करूंगा': नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्दे की बात नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री रोड शो करें या कोई और शो करें लेकिन वह 'जॉब शो' करेंगे. तेजस्वी ने दावा किया कि जब केंद्र में उनकी सरकार आएगी तब एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का काम करेगी.

'मुद्दे की चर्चा करें मोदी जी': तेजस्वी यादव ने दावा किया कि 17 महीने की सरकार में उन्होंने 5 लाख नौकरी देने का काम किया. 4 लाख 50 हजार शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया. 3 लाख नियुक्ति को मंजूरी दी. वहीं तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अडानी और अंबानी मामले के जिक्र किए जाने पर कहा कि अभी उनकी सरकार है, यदि उनके पास कोई जानकारी है तो इसकी पूरी जांच वह करवा सकते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि वह मुद्दे की बात करें. पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, रोजगार इन मुद्दों पर चर्चा की जाए.

''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. किसानों को सिंचाई देने का वादा किया था. इन वादों का क्या हुआ? इस पर क्यों नहीं बोलते प्रधानमंत्री. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लोगों से वादा किया था कि सभी चीनी मिल खोली जाएगी. मोतिहारी, रीगा या नवादा का हो. इन मिलों का क्या हुआ?''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'मुसलमान आबादी बढ़ने वाली रिपोर्ट भ्रामक' : मुसलमान की आबादी बढ़ाए जाने वाली रिपोर्ट पर भी तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि 2021 में देश के अंदर जनगणना होनी थी, जो अभी तक नहीं हुई है. ऐसे में किस आधार पर यह रिपोर्ट आई है? जिसमें ये बताया गया है कि दे में मुसलमानों की संख्या हिन्दुओं के मुकाबले बढ़ गई है. तेजस्वी यादव ने इस रिपोर्ट को नफरत फैलाने वाला करार दिया है.

रिपोर्ट में क्या है? : प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट आई है जिसमें ये बताया गया है कि पिछले 65 सालों में भारत में 43 फीसदी मुसलमानों की आबादी बढ़ी है. जबकि हिन्दू 7,82 फीसदी घट गए हैं. ये आंकड़ा 1950 से 2015 के बीच लिया गया है. पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद ने दुनिया भर के 167 देशों 65 साल के आए जनसांख्यिकी बदलाव का अध्ययन कर ये रिपोर्ट जारी की है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 9, 2024, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details