पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करने जा रहे हैं. आरजेडी ने भी बीजेपी को घेरने के लिए 'जॉब शो' करने की बात कही है. खुद तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'पटना में रोड शो' करेंगे तो वो पटना की सड़कों पर 'जॉब शो' करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा देश में तानाशाही राज चाहती है. बीजेपी की सरकार देश में संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहती है.
'पीएम रोड शो करेंगे मैं जॉब शो करूंगा': नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्दे की बात नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री रोड शो करें या कोई और शो करें लेकिन वह 'जॉब शो' करेंगे. तेजस्वी ने दावा किया कि जब केंद्र में उनकी सरकार आएगी तब एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का काम करेगी.
'मुद्दे की चर्चा करें मोदी जी': तेजस्वी यादव ने दावा किया कि 17 महीने की सरकार में उन्होंने 5 लाख नौकरी देने का काम किया. 4 लाख 50 हजार शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया. 3 लाख नियुक्ति को मंजूरी दी. वहीं तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अडानी और अंबानी मामले के जिक्र किए जाने पर कहा कि अभी उनकी सरकार है, यदि उनके पास कोई जानकारी है तो इसकी पूरी जांच वह करवा सकते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री मोदी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि वह मुद्दे की बात करें. पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, रोजगार इन मुद्दों पर चर्चा की जाए.