पटना: बिहार विधानसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान नीतीश सरकार पर हमला किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को निशाने पर लिया. तेजस्वी यादव कई बार चुटकी लेते भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने जीतन राम मांझी से लेकर चेतन आनंद तक पर तंज कसा.
'हमें किसी बात का डर नहीं'- तेजस्वी यादव:तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे अंदर लालू जी का खून है. हमलोग विचारधारा को मानने वाले लोग हैं. हमलोग सिद्धांतवादी लोग हैं. एक जगह खड़े रहते हैं तो मजबूती के साथ खड़े रहते हैं. हमलोग इधर-उधर नहीं करते हैं. हमें किसी बात का डर नहीं है.
"हमारे पिता लालू जी हैं उनका खून मेरे अंदर है. हम लालू जी का बेटा हैं. इन सारी चीजों से घबराते और डरते नहीं है. संघर्ष करते हैं और लड़ते हैं. हम लड़ाई लड़ने का आगे भी काम करेंगे."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार
'क्यों नहीं लेंगे क्रेडिट':तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी अलग होना था तो एक बार हमें बता देते. जब हमने आपसे इस्तीफा देने का कारण पूछा तो आप बोले कि मन नहीं लग रहा था. दूसरी बात आपने कही कि क्रेडिट ले रहा था. मेरा विभाग, हमारे मंत्री और हमने 17 महीने में नौकरी दिया तो हम क्रेडिट क्यों नहीं लेंगे.
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को तेजस्वी ने किया सचेत:तेजस्वी यादव ने विधानसभा में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को सचेत करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार नहीं होती तो नीतीश जी फिर से सीएम नहीं बनते. अगर आप लोग अभी सरकार में हैं और जो काम होगा उसका आप क्रेडिट नहीं लीजिएगा? तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी हमलोग 17 महीने सरकार में थे तो उसका क्रेडिट क्यों ना लें? यही बात नीतीश जी बीजेपी को बोलेंगे तो बताइये आप क्या करेंगे?