हल्द्वानी (उत्तराखंड):बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा में हल्द्वानी नगर निगम को सरकारी संपत्ति को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था. जहां उपद्रवियों ने हल्द्वानी नगर निगम के कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त व आग के हवाले कर दिया था. पूरे मामले में हल्द्वानी नगर निगम ने आरोपी अब्दुल मलिक से नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी किया था. लेकिन अब्दुल मलिक की ओर से कोई भी राजस्व वसूली समय अवधि पर तहसील नहीं पहुंचा. जिसके बाद प्रशासन कुर्क की कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.
हल्द्वानी तहसील प्रशासन ने अब्दुल मलिक को 2.68 करोड़ रुपए का वसूली पत्र भेजा था. तहसील प्रशासन ने अब्दुल मलिक को नैनीताल जेल में उसे नोटिस भी तामिल कराया था. इसके बावजूद अब्दुल मलिक ने तहसीलदार की कोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया, न ही कोई उसका प्रतिनिधि राजस्व वसूली समय अवधि 11 मार्च सोमवार को तहसील कोर्ट पहुंचा. ऐसे में हल्द्वानी तहसील प्रशासन जल्द मलिक की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर सकता है.