दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TDP के सी.अय्यन्नापतरुदु आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए, विधानसभा में ईटीवी के प्रवेश पर प्रतिबंध समाप्त - Andhra Pradesh Assembly - ANDHRA PRADESH ASSEMBLY

Ayyannapatrudu elected Speaker of AP Assembly, विधायक सी अय्यन्नापतरुदु को आंध्र प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने चुने जाने के बाद ही ईटीवी के विधानसभा में प्रवेश को लेकर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया.

C. Ayyannapatrudu elected Speaker of Andhra Pradesh Assembly
सी.अय्यन्नापतरुदु आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 22, 2024, 3:13 PM IST

अमरावती :विधायक सी. अय्यन्नापतरुदु को शनिवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. वे अनकापल्ली जिले के नरसीपट्टनम से तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के विधायक हैं. इस बारे में विधानसभा के महासचिव पीपीके रामाचार्युलु ने बताया कि शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए महज तीन नामांकन प्राप्त हुए थे और वे सभी अय्यन्नापरुदु की ओर से थे. अय्यन्नापतरुदु को सर्वसम्मति से स्पीकर चुना गया.

अय्यन्नापतरुदु के नाम की घोषणा प्रोटेम स्पीकर बुचैया चौधरी ने की.आंध्र प्रदेश के 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन आज सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ. शुक्रवार को शपथ नहीं ले पाने की वजह से तीन विधायकों ने शनिवार को शपथ ग्रहण किया. इसके साथ ही राज्य के सभी 175 विधायकों के शपथ लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई.

विधानसभा में ईटीवी के प्रवेश पर प्रतिबंध समाप्त

विधानसभा में स्पीकर के चैंबर का कार्यभार संभालते हुए स्पीकर अय्यन्नापतरुदु ने सबसे पहले नियमों की सूची को हटाने के लिए हस्ताक्षर किए. अय्यन्नापतरुदु ने विधानसभा में ईटीवी के प्रवेश पर प्रतिबंध को समाप्त कर दिया. बता दें कि पिछली सरकार के दौरान ईटीवी को अनुमति न देने वाले नियम को लागू किया गया था. इसी क्रम में टीडीपी विधायक धुलिपल्ला नरेंद्र ने ईटीवी पर प्रतिबंध हटाने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था.

सात बार विधायक और एक बार सांसद चुने गए अय्यन्नापतरुदु

अय्यन्नापतरुदु को चार दशकों से अधिक का राजनीतिक अनुभव है. 1983 में तेलुगु देशम के उदय के साथ ही अय्यन्नापतरुदु राजनीति में आए. स्नातक की डिग्री प्राप्त अय्यन्नापतरुदु अब तक पांच सरकारों में मंत्री रह चुके हैं. मंत्री के तौर पर अय्यन्नापतरुदु तकनीकी शिक्षा, खेल, सड़क, भवन, वन और पंचायत राज जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इतना ही नहीं 1983 से अय्यन्नापतरुदु 10 बार विधानसभा चुनाव और 2 बार संसदीय चुनाव लड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें - चंद्रबाबू नायडू ने मंत्रियों को बांटे विभाग, जानें किसको मिला कौन सा मंत्रालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details