श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को लद्दाख लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया. पार्टी ने इस बार ताशी ग्यालसन को मैदान में उतारा है, जबकि लद्दाख के मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है. लद्दाख की राजनीतिक को देखते हुए ताशी ग्यालसन की उम्मीदवारी महत्वपूर्ण माना जाती है.
लद्दाख में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के जामयांग त्सेरिंग नामग्याल यहां से जीते थे. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार सज्जाद हुसैन को 10,930 मतों के अंतर से हराया था. नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन के तहत लद्दाख सीट कांग्रेस के खाते में गई है, लेकिन पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.