श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज बुधवार को कश्मीर में कई इलाकों में छापेमारी की, जिससे एक आतंकवादी साजिश मामले में जांच तेज हो गई. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, सोपोर और बडगाम में तलाशी की जा रही है.
इन छापों का संबंध 7 फरवरी, 2024 को श्रीनगर के शल्ला कदल इलाके में दो गैर-स्थानीय श्रमिकों की हत्या से है. पंजाब के रहने वाले अमृतपाल सिंह और रोहित मसीह को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक सहयोगी संगठन, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकवादियों ने गोली मार दी थी.
इस हत्याकांड के बाद, एनआईए ने अगस्त 2024 में लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान स्थित हैंडलर सहित चार आतंकवादियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया. आरोप पत्र के अनुसार, आदिल मंजूर लंगू नामक संगठन से जुड़े एक आतंकवादी ने कथित तौर पर दो श्रमिकों पर गोलियां चलाईं. सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मसीह अगले दिन शहीद हो गए.