चेन्नई: चक्रवात फेंगल के बाद भारी बारिश के कारण रविवार को शाम करीब 4.30 बजे तिरुवन्नामलाई में एक घर के पीछे की पहाड़ी से मिट्टी और पत्थर गिरने से दो परिवारों के सात लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. इनमें कई बच्चे भी बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत बचाव अभियान चलाया गया.
तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई में भारी बारिश से भूस्खलन, कई लोगों के फंसे होने की आशंका - TAMIL NADU LANDSLIDE
तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते भारी बारिश से तिरुवन्नामलाई में भूस्खलन की खबर है. इसमें कई लोगों के फंसने की आशंका है.
Published : Dec 2, 2024, 9:42 AM IST
जानकारी के अनुसार तिरुवन्नामलाई में एक पहाड़ी के ढलान पर बनी एक इमारत भूस्खलन की चपेट में आ गई. इससे कई अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. भूस्खलन की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. पुलिस और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि एक बड़ी चट्टान घरों के ऊपर गिर गई है. इसके चलते राहत बचाव अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कहा जा रहा है कि पुलिस पीड़ितों के मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. जिन नंबरों पर कॉल करने की कोशिश की उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे अपने बच्चों के साथ अपने घर में फंसे हैं. पीड़ित परिवार के सदस्यों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.