चेन्नई: तमिलनाडु में 13 साल पहले एक 2 साल की मासूम कविता अचानक घर के बाहर से लापता हो गई. माता-पिता आज भी अपनी खोई हुई बेटी को तलाश रहे हैं. मामला चेन्नई के सालिग्राम का है. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कविता की एक तस्वीर बनाई गई है. यह तस्वीर 14 से 15 साल की लड़की कविता की है. गणेशन और वासंती बताते हैं कि, उनकी 2 साल की बेटी 19 सितंबर 2011 को शाम करीब 5 बजे घर के पास खेलते समय अचानक गायब हो गई. पिता गणेशन का कहना है कि, वे 13 साल से लगातार अपनी बेटी को तलाश रहे हैं. बच्ची के लापता होने की शिकायत तब पुलिस से की गई थी. गणेशन ने बताया कि, वे तब हैरान रह गए जब पुलिस ने उन्हें बताया कि मामला 2022 में बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि, गणेशन और वासंती के दो बच्चों में कविता लापता है और उनका एक बेटा कॉलेज में पढ़ रहा है.
बेटी की तलाश में माता-पिता
बच्ची के पिता एक सहकारी बैंक में आभूषण मूल्यांकनकर्ता के तौर पर काम करते हैं, ने कहा कि उन्होंने अपनी बच्ची को खोजने के लिए सारी ताकत और पैसे लगा दिए. उन्होंने पुलिस के फैसले के खिलाफ चेन्नई, सैदापेट कोर्ट में केस दायर किया है. अदालत के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों ने बच्ची को खोजने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद मांगी. गणेशन के लिए समस्या यह थी कि उनके पास बच्ची की दो तस्वीरें ही थीं. पुरानी हो चुकी दो तस्वीरें विवाह समारोह के दौरान ली गई थी, जब कविता मात्र 1 या दो साल की रही होगी. उन्होंने दो तस्वीरें संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए. अधिकारियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से एक एक ऐसी तस्वीर बनाई गई, जिसमें 2 साल की कविता आज यानी की 15 साल की उम्र में कैसी दिखेगी. एआई तकनीक से बनाई इस तस्वीर में 15 साल की कविता को देखकर उनके माता-पिता की आंखें भर आईं.