नई दिल्ली:ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट अपने त्वरित डिलीवरी और सुविधाजनक सेवाओं के लिए जाना जाता है. लेकिन हाल ही में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने कंपनी से 'गर्लफ्रेंड डिलीवर' करने की मांग कर डाली. स्विगी इंस्टामार्ट ने भी इसका एक ऐसा मजेदार जवाब दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
स्विगी यूजर की गुजारिश
एक एक्स यूजर ने नए साल 2025 का स्वागत करते हुए गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करने की अपनी इच्छा जाहिर की. यूजर के इस मजाकिया ट्वीट पर स्विगी इंस्टामार्ट ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई. ब्रांड ने एक तीखा जवाब देते हुए यूजर को स्पष्ट किया कि इस तरह की सेवाएं उसके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं हैं.
स्विगी इंस्टामार्ट का धांसू जवाब
कंपनी ने गुस्से वाली इमोजी के साथ जवाब दिया, ‘ये सब यहां नहीं मिलता.’ हालांकि, कंपनी एक्स यूजर का मूड खराब नहीं करना चाहती थी. इसलिए, उसने साथ में गर्लफ्रेंड खोजने के बजाय ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप पर लॉलीपॉप ऑर्डर करने का सुझाव दे दिया. कंपनी ने लिखा, "लो चलो लेट नाइट फीस हटा दी है. एक लॉलीपॉप ही ऑर्डर कर लो."