नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भले ही भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा हो, लेकिन इससे स्वाति मालीवाल का मुद्दा दबता हुआ नहीं दिख रहा है. खुद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई घटना की तुलना निर्भया कांड से की है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि आज अगर मनीष सिसोदिया होते, तो उनके साथ जो घटना हुई, वह नहीं होती, मेरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
स्वाति मालीवाल ने अपना दर्द बयां करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आरोपी को बचाने के लिए सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दिए गए, जबकि मोबाइल फोन को फॉर्मेट कर दिया गया, ताकि साक्ष्य ना मिले.
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं. स्वाति के अनुसार 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था. उन्होंने ये आरोप सीएम के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं. विभव ने इन आरोपों से इनकार किया है. इस समय विभव दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं, और उनकी गिरफ्तारी सीएम आवास से की गई है.
घटना के ठीक एक दिन बाद आप सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने साफ-साफ रूप से कहा था कि स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर दुर्व्यवहार किया गया और इसके लिए विभव कुमार जिम्मेदार हैं. संजय सिंह ने यह भी कहा था कि आम आदमी पार्टी विभव कुमार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.