कांकेर : बस्तर में पहले चरण के मतदान से पहले मोस्टवांटेड नक्सलियों ने सरेंडर किया है. परतापुर एरिया कमेटी के तीन नक्सलियों ने एसपी आईके एलेसेला के सामने हथियार डाले. तीनों नक्सली परतापुर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय काकनार एलओएस सदस्य, हिदुर जनताना सरकार का उपाध्यक्ष और सदस्य हैं. तीनों नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. तीनों नक्सलियों में से एक नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया गया है.
1 लाख के ईनामी नक्सली का सरेंडर :कांकेर एसपी आइके एलिसेला ने बताया कि आत्मसमर्पित ईनामी नक्सली धन्नू पद्दा वर्ष 2019 में परतापुर एरिया कमेटी कमांडर दर्शन पद्दा ने नक्सल संगठन में भर्ती किया गया था. साल 2020 से मेढ़की एलओएस में सीएनएम सदस्य के रुप में काम किया. साल 2023 से काकनार एलओएस सदस्य के रुप में काम कर रहा था. साल 2023 में ग्राम कलपर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. 2023 में ग्राम बिनागुण्डा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा.
''काकनार एलओएस सदस्य धन्नु पद्दा नारायणपुर जिले का रहने वाला था.जो नक्सली संगठन में वर्ष 2019 से सक्रिय होकर काम कर रहा था. धन्नू पदद्दा के ऊपर 1 लाख रुपए का ईनाम घोषित था.'' आइके एलिसेला, कांकेर एसपी