नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार को रांची में इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उनके पति को जेल में मारने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह शुगर के मरीज हैं, लेकिन उन्हें इंसुलिन लेने से रोका जा रहा है. लोग कहते हैं, राजनीति बुरी चीज है. यह वाकई बुरी चीज है. शर्मनाक बात है कि जेल में मेरे पति अरविंद केजरीवाल के खाने और उनके एक-एक निवाले पर कैमरा लगा दिया गया है.
उन्होंने लोगों से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन का कसूर क्या है? इन्हें छल-कपट से जेल में डाला गया है. इन्हें किसी अदालत ने दोषी नहीं ठहराया, इनका कोई कसूर साबित नहीं हुआ, लेकिन महज जांच के नाम पर इन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तानाशाही ताकतों की साजिश का जवाब दें. साथ ही उन्होंने केजरीवाल के समर्थन में नारे भी लगाए.