अयोध्या: राम मंदिर में दर्शन करने आए 2 श्रद्धालुओं की सोमवार को अचानक बेहोश होने के बाद मौत हो गई. इसमें एक की पहचान 70 वर्षीय बनवारी लाल के रूप में हुई है. वे राजस्थान के रहने वाले थे. वहीं, दूसरी मौत 50 वर्षीय महिला की बताई जा रही है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. हालांकि, इस घटना का कारण तेज धूप और गर्मी के साथ-साथ श्रद्धालु के द्वारा पानी न पीया जाना बताया जा रहा है.
अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई
बताया जा रहा है कि सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला का दर्शन करने के लिए 20 लोगों के साथ बनवारी लाल भी आए थे. जब वह मंदिर परिसर से बाहर निकाले तो उनकी अचानक मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना मंदिर में दर्शन कर प्रसाद काउंटर पर पहुंची अचानक एक महिला बेहोश होकर गिर गई. इसके बाद वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें परिसर के निकट स्थित श्रीराम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया. राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय ने बताया कि महिला श्रद्धालु के पास कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण अभी तक उसके परिजनों के बारे में पता नहीं चल सका है. फिलहाल महिला श्रद्धालु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.