सुकमा: सुरक्षाबलों ने सुकमा से चार खूंखार नक्सलियों को अरेस्ट किया है. गिरफ्त में आए नक्सली आईईडी ब्लास्ट के मास्टरमाइंड हैं. इन नक्सलियों ने बीते 23 जून को तिम्मापुरम में आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया था. इस विस्फोट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए थे. 23 जून के बाद से सिक्योरिटी फोर्स चारों नक्सलियों को दबोचने के लिए ऑपरेशन चला रही थी.
चार नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: सिक्योरिटी फोर्स ने 19 जुलाई को सुकमा के जगरगुंडा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया था. इस अभियान में टेकलगुड़ा कैंप से 15 जवान और सीआरपीएफ के 201 के जवान इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे. ऑपरेशन में कोबरा बटालियन के जवान भी शामिल थे. सर्चिंग के दौरान तिम्मापुरम गांव के पास कुछ ग्रामीण संदिग्ध अवस्था में दिखे. फोर्स को देखकर ग्रामीण भागने लगे और छिपने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ करने पर नक्सलियों ने अपना सारा कच्चा चिट्ठा खोल दिया.