दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिरयानी में लेग पीस की जगह मिला फ्राई मेंढक, परेशान हुए स्टूडेंट - FROG IN BIRYANI

Frog In Biryani Served At IIIT Hyderabad: हैदराबाद स्थित ट्रिपल आईटी परिसर की एक मेस में बिरयानी में मेंढक मिलने से छात्र हैरान रह गए.

Frog In Biryani Served At IIIT Gachibowli Mess In Hyderabad Sparks Outrage
बिरयानी में मिला फ्राई मेंढक, तस्वीर वायरल, सोशल मीडिया में हो रही चर्चा (X / @FoodIIITHyd)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2024, 7:58 PM IST

हैदराबाद: आपने होटल, रेस्तरां और हॉस्टल मेस के खानों में कीड़े मिलने के कई मामले सुने होंगे. जिनको लेकर कई बार विवाद भी हो जाते हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी होती है. फिर भी ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. इस बार इससे भी हैरान और भयभीत करने वाली घटना सामने आई है. चिकन बिरयानी में लेग पीस की जगह फ्राई मेंढक मिला है.

अच्छे भले इंसान को अंदर तक हिला देने वाली यह घटना किसी आम संस्थान के हॉस्टल मेस की नहीं है, बल्कि हैदराबाद स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) के परिसर में स्थित कदंब मेस की है. यहां खाने के समय बिरयानी में मेंढक मिलने से छात्र हैरान रह गए. इसके बाद परेशान छात्रों ने मेस इंचार्ज से शिकायत की और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

16 अक्टूबर का मामला
इस महीने की 16 तारीख को यह घटना हुई थी. लेकिन मामला तब सामने आई है, जब छात्रों ने इसकी तस्वीर एक्स पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, "हैरान और भयभीत! आज कदंब मेस (आईआईआईटी हैदराबाद) में मेरे दोस्त के भोजन में मेंढक मिला. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है!" छात्र ने तेलंगाना के खाद्य सुरक्षा आयुक्त से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की.

अब इस घटना की सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. कई नेटिजन्स ने मेस में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर चिंता जताई है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें, हैदराबाद शहर में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. हैदराबाद के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्विगी से ऑर्डर की गई चिकन बिरयानी में कीड़ा मिलने की शिकायत की थी. इसके अलावा शहर के एक विश्वविद्यालय के छात्रों ने मेस में परोसी गई चटनी में चूहा मिलने का दावा किया था.

यह भी पढ़ें-महंगे कपड़े-जूतों का शौकीन है लॉरेंस बिश्नोई, हर साल 35-40 लाख खर्च, कहां से आता है इतना पैसा, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details