हैदराबाद: आपने होटल, रेस्तरां और हॉस्टल मेस के खानों में कीड़े मिलने के कई मामले सुने होंगे. जिनको लेकर कई बार विवाद भी हो जाते हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी होती है. फिर भी ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. इस बार इससे भी हैरान और भयभीत करने वाली घटना सामने आई है. चिकन बिरयानी में लेग पीस की जगह फ्राई मेंढक मिला है.
अच्छे भले इंसान को अंदर तक हिला देने वाली यह घटना किसी आम संस्थान के हॉस्टल मेस की नहीं है, बल्कि हैदराबाद स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) के परिसर में स्थित कदंब मेस की है. यहां खाने के समय बिरयानी में मेंढक मिलने से छात्र हैरान रह गए. इसके बाद परेशान छात्रों ने मेस इंचार्ज से शिकायत की और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
16 अक्टूबर का मामला
इस महीने की 16 तारीख को यह घटना हुई थी. लेकिन मामला तब सामने आई है, जब छात्रों ने इसकी तस्वीर एक्स पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, "हैरान और भयभीत! आज कदंब मेस (आईआईआईटी हैदराबाद) में मेरे दोस्त के भोजन में मेंढक मिला. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है!" छात्र ने तेलंगाना के खाद्य सुरक्षा आयुक्त से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की.