कोटा.शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में मंगलवार को एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था. वह कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. छात्र मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी था. वह बीते एक साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. कोटा में इस साल यह छठा सुसाइड का मामला है.
विज्ञाननगर थाने के हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह का कहना है कि रोड नंबर एक स्थित मल्टी स्टोरी में छात्र रहता था. छात्र का नाम उरूज पुत्र साबिर है. उसके फोन नहीं उठाने पर परिजनों ने आज मंगलवार को उसके कन्नौज के निवासी दोस्तों को फोन किया था. वे सुबह उसके कमरे पर पहुंचे, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. इसकी सूचना मल्टी स्टोरी के गार्ड को दी गई, तब पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तब छात्र सुसाइड की अवस्था में पड़ा मिला. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. साथ ही परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है.