पटना : लोकसभा चुनाव 2024 में क्या आरजेडी, क्या बीजेपी, क्या नीतीश कुमार जेडीयू, बड़ी-बड़ी पार्टियों को निर्दलीय उम्मीदवार यहां कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं. पार्टी प्रत्याशियों से ज्यादा सशक्त यहां के निर्दलीय उम्मीदवार हैं, यही वजह है कि पार्टी के प्रत्याशी निर्दलियों की दावेदारी से टेंशन में हैं. क्योंकि एक ओर जहां ये प्रत्याशी उनके वोटबैंक में सेंध लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोगों का समर्थन भी बेशुमार मिल रहा है.
मोदी लहर में लगी थी नैया पार: लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी के लहर की बदौलत एनडीए के उम्मीदवारों ने बिहार के ज्यादातर सीटों पर दोनों चुनाव में जीत हासिल की थी. 2024 का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए अवसर लेकर आया है. कई सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने राजनीतिक दलों को परेशानी में डाल दिया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 32 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, तो 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 39 सीटों पर जीत हासिल हुई. 2024 के चुनाव में भी एनडीए ने 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. लेकिन कुछ ऐसे निर्दलीय कैंडिडेट हैं जो एनडीए और महागठबंधन के लिए मुसीबत बने हुए हैं.
निर्दलियों ने दी धाकड़ चुनौती : इधर महागठबंधन भी मजबूती के साथ चुनाव के मैदान में है. लालू प्रसाद यादव ने जातिगत आधार पर उम्मीदवार खड़े कर एनडीए के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं. लालू प्रसाद यादव ने ऐसे जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है, जो एनडीए का पारंपरिक वोट माना जाता है. 2024 के चुनाव में कई सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. वह लड़ाई में दिख रहे हैं. आधी दर्जन से ज्यादा लोकसभा की सीट ऐसी है जिस पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने या तो एनडीए को मुश्किल में डाल दिया है या फिर महागठबंधन संकट में है.
निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव: सशक्त निर्दलीय उम्मीदवार की अगर बात कर लें तो पूर्णिया से पप्पू यादव, नवादा से विनोद यादव और गुंजन सिंह, सिवान से हिना शहाब और जीवन यादव, सारण सीट पर चोकर बाबा, जहानाबाद से आशुतोष कुमार, काराकाट से पवन सिंह, बक्सर से आनंद मिश्रा और ददन पहलवान ने राजनीतिक दलों को चिंता में डाल दिया है. पूर्णिया और नवादा लोकसभा सीट पर चुनाव हो चुके हैं.
नवादा में विनोद यादव का दबदबा : पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. पप्पू यादव ने एनडीए और महागठबंधन दोनों दलों को कड़ी चुनौती दी है. दोनों गठबंधन को पप्पू यादव से लड़ने में नाकों चने चबाने पड़े. नवादा लोकसभा सीट पर विनोद यादव ने जहां राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा के लिए मुश्किल खड़ी की, वहीं गुंजन सिंह ने एनडीए उम्मीदवार विवेक ठाकुर को मुश्किल में डाला.
सिवान में हिना शहाब का जलवा : सिवान लोकसभा सीट भी एनडीए और महागठबंधन के लिए सरदर्द बना हुआ है. दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, तो जीवन यादव भी मजबूती से चुनाव के मैदान में हैं. एनडीए ने विजयलक्ष्मी को मैदान में उतारा है. महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. बक्सर लोकसभा सीट भी निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए अखाड़ा बन चुकी है. कुल मिलाकर 27 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं.