सुकमा/बीजापुर:नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों ने एक बार लाल आतंक को तगड़ा चोट बस्तर में दिया है. सर्चिंग के दौरान जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सिलयों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए नक्सलियों में 9 खूंखार नक्सली भी शामिल है जिसपर सरकार ने 11 लाख का इनाम रखा था. बस्तर में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के चलते माओवादी संगठन पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुका है.
12 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार: पकड़े गए सभी 12 नक्सलियों के खिलाफ कई थानों में गंभीर अपराध दर्ज हैं. पकड़े गए नक्सलियों में माड़वी आयता उर्फ सुखराम, महिला माओवादी कलमु देवे, सोढ़ी आयता और मड़कम भीमा के नाम शामिल हैं. पकड़े गए नक्सलियों में महिला नक्सली सहित पांच माओवादियों को रिजर्व गार्ड के जवानों ने दबोचा है. जिला रिजर्व गार्ड की टीम किस्टाराम के पालोदी गांव में सर्चिंग के लिए गई थी जहां से ये पकड़े गए. पकड़े गए एक नक्सली सुखराम पर पर आठ लाख रुपए का इनाम था. सुखराम भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमान का हिस्सा है जबकी देवे नाम के नक्सली पर 2 लाख का इनाम सरकार ने रखा था. देवे माओवादियों के डिविजनल कमेटी का सदस्य है. मड़कम भीमा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ का अध्यक्ष है. बाकी के पकड़े गए पांच नक्सली माओवादी संगठन में निचले स्तर के सदस्य और पदाधिकारी हैं.