छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

लाल आतंक पर हुआ तगड़ा प्रहार, सुकमा और बीजापुर से 12 नक्सली गिरफ्तार - Twelve Naxalites arrested - TWELVE NAXALITES ARRESTED

सोमवार को एक बार फिर नक्सलियों को जवानों ने तगड़ा झटका दिया. सर्चिंग के दौरान सुकमा और बीजापुर से 12 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार हुए. पकड़े गए नक्सलियों में 11 लाख रुपए के नौ इनामी नक्सली शामिल है.

Strong attack on Red Terror in Sukma and Bijapur
सुकमा और बीजापुर से 12 नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 8, 2024, 10:09 PM IST

सुकमा/बीजापुर:नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जवानों ने एक बार लाल आतंक को तगड़ा चोट बस्तर में दिया है. सर्चिंग के दौरान जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सिलयों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए नक्सलियों में 9 खूंखार नक्सली भी शामिल है जिसपर सरकार ने 11 लाख का इनाम रखा था. बस्तर में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के चलते माओवादी संगठन पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुका है.

12 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार: पकड़े गए सभी 12 नक्सलियों के खिलाफ कई थानों में गंभीर अपराध दर्ज हैं. पकड़े गए नक्सलियों में माड़वी आयता उर्फ सुखराम, महिला माओवादी कलमु देवे, सोढ़ी आयता और मड़कम भीमा के नाम शामिल हैं. पकड़े गए नक्सलियों में महिला नक्सली सहित पांच माओवादियों को रिजर्व गार्ड के जवानों ने दबोचा है. जिला रिजर्व गार्ड की टीम किस्टाराम के पालोदी गांव में सर्चिंग के लिए गई थी जहां से ये पकड़े गए. पकड़े गए एक नक्सली सुखराम पर पर आठ लाख रुपए का इनाम था. सुखराम भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमान का हिस्सा है जबकी देवे नाम के नक्सली पर 2 लाख का इनाम सरकार ने रखा था. देवे माओवादियों के डिविजनल कमेटी का सदस्य है. मड़कम भीमा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ का अध्यक्ष है. बाकी के पकड़े गए पांच नक्सली माओवादी संगठन में निचले स्तर के सदस्य और पदाधिकारी हैं.

"सुक्कू कुंजम, पकली ओयम और दीपिका अवलम उर्फ रीना को जिला रिजर्व गार्ड, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन की मदद से कोरचोली के जंगल से पकड़ा गया -जितेंद्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर

सुकमा से 11 लाख के 9 नक्सली पकड़े गए हैं. किस्टाराम के पालोदी गांव के जंगलों से इन नक्सलियों को पकड़ा गया है. पकड़े गए एक नक्सली सुखराम पर 8 लाख का इनाम रखा गया था. जबकी देवे नाम के एक नक्सली पर 2 लाख का इनाम था. पकड़े गए सभी नक्सली हार्डकोर माओवादी हैं. - किरण च्व्हान, एसपी, सुकमा

बैकफुट पर बस्तर में नक्सली:2 अप्रैल को बीजापुर के कोरचोली के जंगलों में मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ था. पूरे बस्तर में इन दिनों नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान में अबतक कई माओवादी ढेर हो चुके हैं. सरकार की पूना नर्कोम और लोन वर्राटू योजना का भी बस्तर में बढ़िया असर नजर आने लगा है. अबतक सैकड़ों नक्सली आतंक का रास्ता छोड़कर आम जीवन में लौट रहे हैं.

बीजापुर तेलंगाना बार्डर पर मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया सही, कांग्रेस को बताया फर्जी मुठभेड़ का मास्टरमाइंड - encounter Bijapur Telangana border
पीएम मोदी के बस्तर दौरे से पहले कांकेर में नक्सली घटना, जवानों ने IED किया डिफ्यूज - PM Modi bastar visit
बीजापुर में दहशत के ढाई दिन जानिए कैसे बीते - Bijapur Naxal encounter

ABOUT THE AUTHOR

...view details