दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीबी डेंगू स्टॉपगेट स्थापित करने का पहला चरण सफल रहा, मंत्री थंडगी और जमीर ने विशेषज्ञों को किया सम्मानित - TB DAM STOP GATE

TB DAM STOP GATE: तुंगभद्रा बांध पर स्टॉप गेट लगाने का पहला चरण शुक्रवार को सफलता पूर्वक पूरा हो गया. मंत्री शिवराज थंगदागी और जमीर अहमद खान ने विशेषज्ञ कन्नैया और टीम को सम्मानित किया.

TB DAM STOP GATE
टीबी डेंगू स्टॉपगेट स्थापित करने का पहला चरण सफल रहा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 17, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Aug 17, 2024, 11:20 AM IST

कोप्पल: तुंगभद्रा बांध की टूटी चेन लिंक के मद्देनजर शुरू किया गया स्टॉप गेट इंस्टॉलेशन का पहला चरण प्लेट इंस्टॉलेशन कार्य आज शाम सफलतापूर्वक पूरा हो गया. विशेषज्ञ कन्नैया और टीम के सदस्यों को मंत्री शिवराज थंगदागी और जमीर अहमद खान ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. बताया जा रहा है कि इस तरह की कुल पांच प्लेटें लगाई जानी हैं. मंत्री ने बताया कि यह काम शनिवार तक पूरा हो जायेगा.

टीबी डेंगू स्टॉपगेट स्थापित करने का पहला चरण सफल रहा. (ETV Bharat)

मंत्री जमीर अहमद खान और शिवराज थंगादगी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को फोन किया और स्टॉप गेट स्थापना के पहले चरण की सफलता के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर कोप्पल के सांसद राजशेखर हितनाल, विधायक गवियप्पा, कंपली गणेश उपस्थित थे. पिछले तीन दिनों से यहां वैकुंठ गेस्ट हाउस में रुके दोनों मंत्री काम की प्रगति की जांच कर रहे हैं.

मंत्री शिवराज थंगदागी और जमीर अहमद खान ने विशेषज्ञ कन्नैया और टीम को सम्मानित किया. (ETV Bharat)
मंत्री शिवराज थंगदागी और जमीर अहमद खान ने विशेषज्ञ कन्नैया और टीम को सम्मानित किया. (ETV Bharat)

लाखों किसानों की आजीविका का साधन तुंगभद्रा जलाशय का 19वां क्रस्ट गेट टूट जाने के कारण कई विशेषज्ञ अस्थायी गेट लगाने में जुटे हैं. गेट लगाने का काम जल्द पूरा हो जाए, इसके लिए शुक्रवार सुबह स्थानीय किसानों ने भगवान की पूजा अर्चना की.

मंत्री शिवराज थंगदागी और जमीर अहमद खान ने विशेषज्ञ कन्नैया और टीम को सम्मानित किया. (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें

Last Updated : Aug 17, 2024, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details