कोप्पल: तुंगभद्रा बांध की टूटी चेन लिंक के मद्देनजर शुरू किया गया स्टॉप गेट इंस्टॉलेशन का पहला चरण प्लेट इंस्टॉलेशन कार्य आज शाम सफलतापूर्वक पूरा हो गया. विशेषज्ञ कन्नैया और टीम के सदस्यों को मंत्री शिवराज थंगदागी और जमीर अहमद खान ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. बताया जा रहा है कि इस तरह की कुल पांच प्लेटें लगाई जानी हैं. मंत्री ने बताया कि यह काम शनिवार तक पूरा हो जायेगा.
मंत्री जमीर अहमद खान और शिवराज थंगादगी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को फोन किया और स्टॉप गेट स्थापना के पहले चरण की सफलता के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर कोप्पल के सांसद राजशेखर हितनाल, विधायक गवियप्पा, कंपली गणेश उपस्थित थे. पिछले तीन दिनों से यहां वैकुंठ गेस्ट हाउस में रुके दोनों मंत्री काम की प्रगति की जांच कर रहे हैं.