नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को नोएडा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले दो अन्य आरोपियों शिवम और रोहित पांडे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ था कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा है. फिलहाल नोएडा एसटीएफ फरार आरोपी रवि अत्री की तलाश में जुटी है.
दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, जिसका पेपर लीक किया गया था. इसी गिरोह ने परीक्षा पेपर को अहमदाबाद में टीसीआई कंपनी के वेयरहाउस से लीक किया था. एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि नोएडा एसटीएफ की टीम ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. एसटीएफ को इनपुट मिला था कि राजीव नयन मिश्रा भोपाल से दिल्ली आया है और वह बुधवार को किसी से मिलने ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक पर आएगा. इसके बाद एसटीएफ टीम ने थाना नॉलेज पार्क पुलिस के साथ मिलकर ट्रैप लगाया और आरोपी को धर दबोचा.