ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड को नोएडा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, अन्य आरोपी की तलाश जारी - UP Police recruitment paper leak - UP POLICE RECRUITMENT PAPER LEAK

STF arrested paper leak mastermind: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद नोएडा एसटीएफ ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी मामले में एक अन्य मास्टरमाइंड की तलाश जारी है.

UP Police recruitment paper leak
UP Police recruitment paper leak
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 3, 2024, 8:15 PM IST

एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को नोएडा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले दो अन्य आरोपियों शिवम और रोहित पांडे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जिनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ था कि पेपर लीक का मास्टरमाइंड रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा है. फिलहाल नोएडा एसटीएफ फरार आरोपी रवि अत्री की तलाश में जुटी है.

दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, जिसका पेपर लीक किया गया था. इसी गिरोह ने परीक्षा पेपर को अहमदाबाद में टीसीआई कंपनी के वेयरहाउस से लीक किया था. एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि नोएडा एसटीएफ की टीम ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. एसटीएफ को इनपुट मिला था कि राजीव नयन मिश्रा भोपाल से दिल्ली आया है और वह बुधवार को किसी से मिलने ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक पर आएगा. इसके बाद एसटीएफ टीम ने थाना नॉलेज पार्क पुलिस के साथ मिलकर ट्रैप लगाया और आरोपी को धर दबोचा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में स्पेशल सेल की टीम गोगी गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल व कारतूस बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर सील बंद बॉक्स को खोलने वाले डॉ. शुभम मंडल को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था, जहां से खुलासा हुआ था कि इस सारी पेपर ली का मास्टरमाइंड रवि यात्री और राजीव नयन मिश्रा है. उन्होंने कहा कि राजीव नयन मिश्रा से पूछताछ के बाद कई खुलासे किए गए. इसके अलावा 20 अन्य आरोपी अभी फरार हैं. आरोपी राजीव नयन मिश्रा पूर्व में भी घोटाले के मामले में ग्वालियर और यूपी वेस्ट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में अंतर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 17 मोटरसाइकिल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details