जम्मूःदेशभर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भी भव्य समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झंडोत्तोलन किया. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो थे. इस मौके पर जम्मू कश्मीर में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. एलजी मनोज सिन्हा ने मौलाना आज़ाद स्टेडियम में ध्वज फहराया तो वहीं बख्शी स्टेडियम में भी भव्य समारोह में ध्वजारोहण हुआ.
उपमुख्यमंत्री ने फहराया झंडाः जम्मू और कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 76वें गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में तिरंगा फहराने का अवसर देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को धन्यवाद दिया. डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने कहा यह उनके लिए गर्व की बात है. इसके लिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को धन्यवाद दिया. समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद थे.
पूर्व सीएम ने पूर्ण राज्य की मांग कीः नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किये जाने की मांग की. फारुक अब्दुल्ला ने बख्शी स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, "यह एक शुभ दिन है. भारत एक गणतंत्र है, हमें उम्मीद है कि संविधान की रक्षा की जाएगी और जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान किया जाएगा. राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए."