दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जम्मू-कश्मीर को फिर मिले पूर्ण राज्य का दर्जा': गणतंत्र दिवस पर बोले, फारूक अब्दुल्ला - FAROOQ ABDULLAH

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किये जाने की मांग की.

Republic Day celebrations at Bakshi Stadium
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में फारूक अब्दुल्ला. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2025, 7:39 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 10:36 PM IST

जम्मूःदेशभर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भी भव्य समारोह का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झंडोत्तोलन किया. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो थे. इस मौके पर जम्मू कश्मीर में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. एलजी मनोज सिन्हा ने मौलाना आज़ाद स्टेडियम में ध्वज फहराया तो वहीं बख्शी स्टेडियम में भी भव्य समारोह में ध्वजारोहण हुआ.

उपमुख्यमंत्री ने फहराया झंडाः जम्मू और कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. 76वें गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में तिरंगा फहराने का अवसर देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को धन्यवाद दिया. डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने कहा यह उनके लिए गर्व की बात है. इसके लिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को धन्यवाद दिया. समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी मौजूद थे.

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में फारूक अब्दुल्ला. (ETV Bharat)

पूर्व सीएम ने पूर्ण राज्य की मांग कीः नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किये जाने की मांग की. फारुक अब्दुल्ला ने बख्शी स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, "यह एक शुभ दिन है. भारत एक गणतंत्र है, हमें उम्मीद है कि संविधान की रक्षा की जाएगी और जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान किया जाएगा. राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए."

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह. (IANS)
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी. (IANS)

निकाय चुनाव की तैयारी:जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में ध्वज फहराया. उन्होंने जम्मू कश्मीर में 3-स्तरीय शासन प्रणाली की स्थापना के लिए शीघ्र ही स्थानीय निकायों के चुनाव कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव कराये गये थे. एलजी ने इस उपलब्धि का श्रेय उन सभी नागरिकों को दिया जिन्होंने मतदान में भाग लिया.

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षाकर्मी परेड में हिस्सा लेते हुए. (IANS)

इसे भी पढ़ेंः 'जम्मू-कश्मीर में जल्द कराये जाएंगे निकाय चुनाव': गणतंत्र दिवस समारोह में बोले, एलजी मनोज सिन्हा

इसे भी पढ़ेंः जम्मू में भारत के सबसे ऊंचे युद्ध स्मारक 'बलिदान स्तंभ' का क्या है इतिहास? टाइगर डिवीजन ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

Last Updated : Jan 26, 2025, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details