मेरठः जिले शताब्दी नगर में 15 दिसंबर से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है. शुक्रवार को कथा सुनने के लिए अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम पहुंच गए. इसी दौरान पंडाल में प्रवेश को लेकर आपधापी में कई महिलाएं धक्का-मुक्की में गिर गईं.
किसी ने इसका वीडियो को बनाकर सोशल मीडिय पर वायरल कर दिया. इसके बाद भगदड़ की सूचना भी कहीं से सुनने को मिलने लगीं. जिसके बाद कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह जिले मे फैल गई. यह खबर सुनते ही कमिश्नर, डीआईजी, डीएम समेत पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
मेरठ की घटना पर संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat) मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने खुद भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. मंडलायुक्त ने कहा कि कुछ धक्का मुक्की की सूचना मिली थी. लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तो तो अभी सब कुछ सामान्य है. उन्होंने कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है, सबकुछ सामान्य है.
मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने घटना के बारे में दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat) वहीं, डीएम दीपक मीणा ने भी कथा के दौरान किसी भी प्रकार की भगदड़ से से इनंकार किया है. उन्होंने कहा कि उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने भगदड़ की अफवाह फैलाई है. ऐसे लोगों को नोटिस दी जाएगी. हालांक इसके बाद जब तक कथा का समापन नहीं हुआ, तब तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी वहां तैनात रहा.
परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में कथा में सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं ने पुलिस और प्रशासन के बेहतर इंतजाम हैं. डीएम के मुताबिक आयोजकों ने तमाम आवश्यकता एनओसी ली हुई हैं. मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे का कहना है कि कहीं कोई समस्या नहीं है. वह पूर्व में भी यहां कथा से पहले इस ग्राउंड पर आकर खुद व्यवस्थाओं को परख क़र गई थीं.
ये भी पढ़ेंःसंभल सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना; बिजली चोरी के मामले में पावर कॉरपोरेशन की बड़ी कार्रवाई