उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

SSB जवान सुसाइड; इंडो नेपाल बॉर्डर पर सरकारी इंसास रायफल से खुद को मारी गोली - SSB Jawan Suicide

Suicide Case: जवान फिरोजाबाद का रहने वाला था. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. एसएसबी जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया? अभी इस बारे में किसी को जानकारी नहीं हो पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 9:21 AM IST

लखीमपुर खीरी:Suicide Case:इंडो नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान ने आत्महत्या कर ली. जवान ने सरकारी इंसास रायफल से खुद को गोली मारी. घटना तिकुनिया कोतवाली इलाके के डांगा बॉर्डर आउटलेट पोस्ट की है.

जवान फिरोजाबाद का रहने वाला था. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है. एसएसबी जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया? अभी इस बारे में किसी को जानकारी नहीं हो पाई है.

इंडो नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर खीरी जिले में थर्ड बटालियन में तैनात जवान संजय यादव फिरोजाबाद का निवासी था. 33 साल के संजय यादव ने मंगलवार देर शाम डांडा बीओपी परिसर में अपनी ही सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली.

डांगा बीओपी परिसर में गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. साथी जवानों ने संजय यादव को गंभीर अवस्था में सीएचसी पहुंचाया पर तब तक जवान की मौत हो चुकी थी.

इंस्पेक्टर तिकुनिया मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जवान ने परिसर में सरकारी रायफल से खुद को गोली मारी है. प्राथमिक जांच में अभी यही तथ्य सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

सरकारी रायफल से खुद को बीओपी डांगा परिसर में गोली मारने वाले जवान ने ये कदम क्यों उठाया ये अभी पता नहीं चल सका है. क्या कोई घरेलू वजह थी या अवसाद या कोई और अन्य वजह, इसकी भी पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः टॉफी लेने जा रही बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details