भिलाई में एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली, मेन गेट पर नाइट ड्यूटी में था तैनात - Bhilai Jawan Suicide - BHILAI JAWAN SUICIDE
Bhilai Jawan Suicide, SSB jawan shot himself in Bhilai भिलाई में एसएसबी जवान ने खुद को गोली मार ली. जवान को तुरंत सुपेला के निजी अस्पताल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया.मृत जवान हरियाणा का रहने वाला था.
एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग भिलाई में एसएसबी के जवान ने की खुदकुशी (ETV BHARAT)
भिलाई\दुर्ग:रिसाली स्थित एसएसबी कैंप में जवान ने खुद को गोली मार ली. नेवई टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि "रिसाली स्थित एसएसबी कैंप में जवान ने खुद को गोली मार ली. मंगलवार रात ड्यूटी के दौरान उसने अपनी इंसास राइफल से अपने कनपटी पर गोली चला ली. हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया."
टीआई ने बताया-" मृत जवान का नाम मनोज कुमार है, जो हरियाणा का रहने वाला है. वह SSB के 28वीं बटालियन में पदस्थ था. मंगलवार रात 8:30 से 11:30 बजे उसकी ड्यूटी मेन गेट पर लगी थी. घटना के दौरान वह ड्यूटी पर ही तैनात था. इसी दौरान रात 9 बजकर 12 मिनट पर 32 साल के एसएसबी जवान ने सर्विस राइफल से खुद को कनपटी पर गोली मार ली."
घटना से मचा हड़कंप: घटना के बाद वहां मौजूद दूसरे जवान उसे तुरंत सुपेला स्थित स्पर्श हॉस्पिटल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया. मृत जवान अंतागढ़ से जनरल ड्यूटी के लिए एसएसबी क्षेत्रीय मुख्यालय भिलाई आया था."
"एसएसबी भिलाई रिसाली के ट्रांजिट कैंप में ड्यूटी के दौरान कॉन्स्टेबल मनोज ने मोर्चे पर ही खुद को गोली मार ली. गोली लगते ही जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत. जवान हरियाणा का रहने वाला है. वह एसएसबी के 28वीं बटालियन में तैनात था. मंगलवार रात 8 से 11 बजे तक उसकी मोर्चे पर ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को कनपटी पर गोली मार ली.": सुखनंदन राठौर,एडिशनल एसपी दुर्ग
जवान के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उनके पार्थिव शरीर को हरियाणा के लिए रवाना कर दिया है. एसएसबी के कर्मी और स्पेशल ऑफिसर जवान के पार्थिव शरीर को लेकर स्पेशल चार्टेड प्लेन से उनके गृहगाम जा रहे हैं
कृष्ण जन्माष्टमी पर दंतेवाड़ा में हेड कॉन्सटेबल ने की खुदकुशी: इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दंतेवाड़ा के बारसूर स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थ हेड कॉन्सटेबल ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. मृत जवान विपिन चंद्र उत्तराखंड का रहने वाला था. बारसूर कैंप में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान बैरक में गोली की आवाज सुनाई दी. जवानों ने देखा तो हेड कॉन्सटेबल खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. साथी जवान तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया था.