श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज पथना चौक आधार शिविर से तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना हुआ. तस्वीरों में पंथा चौक आधार शिविर पुलिस चौकियों को पार करती हुई कारों की कतारें देखी गई. वहीं अनंतनाग जिले के पहलगाम के चंदनवारी में अमरनाथ गुफा की ओर जा रही एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो यात्री घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायल यात्रियों को पहलगाम स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार दिए जाने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज अनंतनाग रेफर कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनके सिर में चोटें आई हैं. सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीम ने घायलों को पहलगाम के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया.
बीएसएफ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'आज श्री अमरनाथ जी यात्रियों को ले जा रही एक वैन चंदनवारी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यात्रियों के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें बीएसएफ क्यूआरटी द्वारा तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बीएसएफ की त्वरित प्रतिक्रिया ने यात्रियों की कीमती जान बचाई.' अधिकारियों ने बताया कि घायलों का जीएमसी अनंतनाग में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.
दिल्ली से आए तीर्थयात्री राजेश गुप्ता ने कहा, 'बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए यह मेरी दूसरी यात्रा है. मैं इसके लिए बहुत खुश और उत्साहित हूं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा और तीर्थयात्रियों के लिए बनाए गए शिविरों सहित सभी सुविधाएं बहुत अच्छी हैं.' आज अमरनाथ की 25वीं यात्रा करने वाले कृष्ण कुमार ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. कोविड-19 के दौरान मैंने हेलीकॉप्टर मार्ग से यात्रा की. परिवहन और शिविर की सुविधाएं बहुत अच्छी हैं.