देहरादूनः उत्तराखंड के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है. इसलिए उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है. यहां के धार्मिक स्थलों का ग्रंथों और पुराणों में भी जिक्र है. कहा जाता है कि भगवान गणेश का जन्म भी देवभूमि उत्तराखंड में ही हुआ है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डोडीताल धार्मिक स्थल में भगवान गणेश का जन्म हुआ है. इतना ही नहीं, भगवान गणेश का ननिहाल भी उत्तराखंड में ही है. हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में भगवान गणेश का ननिहाल है, जिसे भगवान दक्ष की नगरी कहा जाता है.
कनखल, वही स्थान है जहां राजा दक्ष ने सभी देवी देवताओं को बुलाकर एक यज्ञ का आयोजन करवाया था. लेकिन उन्होंने भगवान शिव को नहीं बुलाया था, जिससे माता सती नाराज हो गई थी. इसीलिए वजह से माता सती अग्नि में समाई थी. जिसके बाद भगवान शिव ने क्रोध में यज्ञ विध्वंस कर दिया था. लिहाजा, दक्ष की नगरी होने की वजह से कनखल भगवान गणेश का ननिहाल भी है. इसीलिए आज गणेश चतुर्थी के मौके पर दक्ष प्रजापति मंदिर में भगवान गणपति को स्थापित किया गया है. भगवान गणेश अगले 10 दिन तक अपने ननिहाल में विराजमान रहेंगे.
श्रावण में शिव और अब विनायक विराजे: ग्रंथों में हरिद्वार के कनखल का बड़ा महत्व है. कनखल में राजा दक्ष का भव्य मंदिर है, जिसमें भगवान शिव विराजते हैं. कहा जाता है कि श्रावण माह भगवान शिव सृष्टि का संचालन राजा दक्ष की नगरी से ही बैठकर करते हैं. श्रावण खत्म होने के बाद गणेश चतुर्थी में भगवान गणेश इस जगह पर आ जाते हैं. हर बालक को अपने नाना नानी का घर बेहद प्रिय लगता है. ऐसे में भगवान गणेश को लाने के लिए उनके ननिहाल के लोग भी खास तैयारी करते हैं. गणेश चतूर्थी पर कनखल के अलग-अलग स्थानों पर भगवान गणपति की मूर्ति स्थापित की गई.
भगवान शिव और गणेश का मिलेगा आशीर्वाद:गजानन यानी गणेश का ननिहाल कहे जाने वाले धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल में भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है. यहां के दक्ष प्रजापति मंदिर में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूरे विधि-विधान से स्थापित की गई है. बड़ी संख्या में लोग गणपति पंडाल में पूजा पाठ के लिए पहुंचने शुरू हो गए हैं. पुराणों के अनुसार, कनखल माता सती का मायका और देवों के देव महादेव का ससुराल है. इसलिए मान्यता है कि भगवान गणेश का यह ननिहाल है. ऐसे में अपने ननिहाल में भगवान गणेश को पूरे हर्षोल्लास के साथ स्थापित किया गया है.