दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्पैडेक्स उपग्रहों के बीच 230 मीटर की दूरी है, हालत सामान्य : ISRO - SPADEX SATELLITES

स्पैडेक्स के लिए प्रेषित अंतरिक्ष यान प्रणालियां ठीक से कम कर रही हैं. यह जानकारी इसरो ने एक बयान में दी.

PSLV-C60 launch carrying SpaDeX
पीएसएलवी-सी60 से स्पाडेक्स का प्रक्षेपण (File Photo-X@isro)

By PTI

Published : Jan 11, 2025, 10:29 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार को कहा कि वह जिन दो ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पैडेक्स) उपग्रहों को कक्षा में एकीकृत करना चाहता है, उनके बीच वर्तमान में 230 मीटर की दूरी है तथा वे ‘सामान्य’ हालत में हैं.

शुक्रवार शाम उपग्रहों के बीच की दूरी 1.5 किलोमीटर थी. अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी सेंसर का मूल्यांकन किया जा रहा है. अंतरिक्ष यान की स्थिति सामान्य है.’’ हालांकि, अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘डॉकिंग’ प्रयोगों के संचालन की तारीख के बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है, जो उपग्रहों को अंतरिक्ष में एकीकृत करेगा.

स्पैडेक्स परियोजना पहले ही 7 और 9 जनवरी को ‘डॉकिंग’ प्रयोगों के लिए घोषित दो समय सीमा को चूक गई है. इसरो ने 30 दिसंबर को स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पैडेक्स) मिशन को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा था.

इसरो के अनुसार, स्पैडेक्स मिशन दो छोटे अंतरिक्ष यान का उपयोग कर अंतरिक्ष में डॉकिंग के लिए एक किफायती प्रौद्योगिकी मिशन है जिसे पीएसएलवी के जरिये लॉन्च किया गया था.

यह प्रौद्योगिकी भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं जैसे चंद्रमा पर भारतीय मिशन, चंद्रमा से नमूने वापस लाना, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (बीएएस) का निर्माण और संचालन आदि के लिए आवश्यक है. इस मिशन के माध्यम से, भारत अंतरिक्ष डॉकिंग प्रौद्योगिकी रखने वाला दुनिया का चौथा देश बनने की ओर अग्रसर है.

ये भी पढ़ें- ISRO ने SpaDeX डॉकिंग को फिर से किया स्थगित, जानिए क्या हो रही है परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details