भदोही: नौकरानी को सुसाइड के लिए उकसाने, बच्चों की तस्करी मामले में वांछित अखिलेश यादव के करीबी सपा विधायक जाहिद बेग ने गुरुवार को 12 बजे जिला अदालत में सरेंडर कर दिया. उन्हें ज्ञानपुर स्थित सीजेएम कोर्ट साबिया खातून की अदालत में पेश किया गया. करीब 1 घंटे तक वह कोर्ट रूम में रहे. उसके बाद न्यायालय के आदेश पर उन्हें जिला कारागार ज्ञानपुर भेज दिया गया. विधायक ने बाहर निकलते ही कहा कि मुझे न्यायालय पर भरोसा है. कहा कि मुझे खींचा गया, मेरे साथ बदसलूकी की गई. मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. मैं न गुंडा हूं, न बदमाश हूं, मेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है, मुझे पता नहीं है. बता दें कि एक दिन पूर्व विधायक के बेटे जईम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बीते 9 सितंबर को सपा विधायक जाहिद बेग के शहर मालिकाना स्थित आवास पर नाबालिग नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी. एक और नाबालिग सहायिका को आवास से प्रशासन ने दूसरे दिन छापेमारी कर मुक्त कराया था. पुलिस ने नौकरानी के सुसाइड मामले में विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने एवं एक से अधिक बच्चों की तस्करी एवं बंधक बनाकर बाल श्रम कराने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी. वहीं सुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में बेटे की संलिप्तता भी सामने आने पर पुलिस से उसे बुधवार को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था. पुलिस आरोपी विधायक एवं पत्नी की तलाश में जुटी थी.