उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने किया नामांकन, बेटी नुसरत ने भी डमी और निर्दलीय के तौर पर दाखिल किया पर्चा - Afzal and Nusrat Ansari nomination - AFZAL AND NUSRAT ANSARI NOMINATION

समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने सोमवार को दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी ने डमी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दो-दो सेटों में नामांकन किया है.

अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी ने दाखिल किया नामांकन.
अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी ने दाखिल किया नामांकन. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 8:35 PM IST

समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने सोमवार को दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

गाजीपुर : समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने सोमवार को दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही अफजाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी ने डमी और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दो-दो सेटों में नामांकन किया है. समता भवन सपा कार्यालय से 12 बजे अफजाल अंसारी नामांकन स्थल पहुंचे. उनके साथ उनकी बेटी नुसरत अंसारी और मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी भी था.

नामांकन के बाद अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत की. कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर हमने नामांकन किया है. इसके अलावा बेटी नुसरत अंसारी ने भी नामांकन किया है. नुसरत ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी नामांकन किया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में गैंगस्टर मामले में सुनवाई को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि कोर्ट का फैसला जो भी हो चुनाव हम नहीं तो बेटी नुसरत लड़ेगी. किसी भी स्थिति में फैसला खिलाफ आता है तो सिंबल कैंडिडेट नुसरत को ट्रांसफर हो जाएगा. अफजाल ने कहा कि चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है. पिछली बार सभी सीटें भाजपा को गई थीं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. कन्नौज, उन्नाव समेत कई सीटें भाजपा हार रही है. अफजाल अंसारी ने कहा कि इसके बाद चुनाव प्रचार और तेज हो जाएगा.

बता दें कि गाजीपुर के निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में मिली सजा को निलंबित करने के मामले में सोमवार को सुनवाई शुरू हो गई, लेकिन पूरी नहीं हो सकी. कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए अब 20 मई की तारीख लगाई है. भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड को लेकर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था. गाजीपुर की विशेष अदालत ने इस मामले में दोषी करार देते हुए अफजाल अंसारी को चार साल कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है.हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद अब 20 मई को अगली तारीख नियत की गई है.

यह भी पढ़ें :अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने पर लटकी तलवार: गैंगस्टर मामले में सजा के खिलाफ सुनवाई 20 को - Afzal Ansari Gangster Act

यह भी पढ़ें :राजनीति जो न कराए...मुख्तार अंसारी की भतीजी नुसरत ने मंदिर में की पूजा, पिता अफजाल के लिए हर दरवाजे पर टेक रही माथा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details