उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

दक्षिण भारत की महिला ने बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया 47 लाख रुपये के हीरों से जड़ा स्वर्ण मुकुट - Baba Vishwanath Golden Crown - BABA VISHWANATH GOLDEN CROWN

सावन महीने में भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था और अटूट श्रद्धा देखने को मिलती है. इस महीने में लोग बाबा भोलेनाथ के दर्शन के साथ ही दान पुण्य भी करते हैं. दक्षिण भारत की एक महिला ने बाबा विश्वनाथ को 47 लाख रुपये का हीरों से जड़ा स्वर्ण मुकुट चढ़ाया है.

हीरों से जड़ा स्वर्ण मुकुट
हीरों से जड़ा स्वर्ण मुकुट (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 3:24 PM IST

वाराणसी : भोलेनाथ को अति प्रिय कहा जाने वाला सावन महीना चल रहा है. सावन के इस पतित पावन महीने में भोलेनाथ के भक्तों की तरफ से उन्हें एक से बढ़कर एक चढ़ावा भी अर्पित किया जा रहा है. विश्वनाथ मंदिर में ऐसा ही अद्भुत और हीरों से जड़ा हुआ स्वर्ण मुकुट दक्षिण भारत की एक महिला ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दान दिया है. इस मुकुट की कीमत 47 लाख रुपये बताई जा रही है.

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि दक्षिण भारत बेंगलूर की अनीता ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में मुकुट अर्पित करने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद बाबा विश्वनाथ के इस खास उपहार के लिए न्यास की तरफ से अनुमति मिलने के बाद अनीता की तरफ से बाबा विश्वनाथ को यह हीरे और रत्न का जड़ित मुकुट अर्पित किया है.

पंडित श्रीकांत मिश्रा ने गर्भगृह में विधिवत पूजन करवाने के बाद 2294 हीरों से जड़े 300 ग्राम से ज्यादा वजनी सोने का मुकुट बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया गया. मुकुट पर भगवान शिव की खूबसूरत आकृति उकेरी गई है. इसके पहले 2023 में भी बाबा विश्वनाथ को 35 लाख रुपये कीमत का 400 ग्राम वजनी मुकुट हैदराबाद के एक भक्त द्वारा अर्पित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज को सौगात; काशी विश्वनाथ-विंध्याचल कॉरिडोर जैसा बनेगा बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर, जानिए इसकी डिटेल - Bade Hanuman Temple Corridor

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के दो सोमवार 6 लाख से ज्यादा भक्तों ने किए दर्शन, अंतिम सोमवार परिवार के साथ झूला झूलेंगे भोलेनाथ - Kashi Vishwanath temple

ABOUT THE AUTHOR

...view details