हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

अपराध की दुनिया में जाने से रोका, कलयुगी बेटे ने कर डाला मां का मर्डर - Sonipat Son Killed Mother - SONIPAT SON KILLED MOTHER

Sonipat Son Killed Mother : सोनीपत में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां जब एक बेटे को मां ने गलत रास्ते पर जाने से रोका तो उसने मां का मर्डर कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Sonipat Son Killed Mother on Stopping from Going into the World of Crime
अपराध की दुनिया में जाने से रोका, कलयुगी बेटे ने कर डाला मां का मर्डर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 7, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 7:12 PM IST

कलयुगी बेटे ने कर डाला मां का मर्डर

सोनीपत :हरियाणा के सोनीपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपराध की दुनिया में जाने से रोकने पर एक बेटे ने मां का कत्ल कर दिया है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इस बीच वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सोनीपत पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मां का मर्डर

सोनीपत के गांव खेड़ी मनजात में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे मां-बेटे का रिश्ता कलंकित हो गया है और लोग इस ख़बर को सुनकर हैरान हैं. जानकारी के मुताबिक सोनीपत के खेड़ी मनजात गांव का ही रहने वाला नवीन अपने माता-पिता की बात नहीं सुनता था. माता-पिता उसे अपराध की दुनिया में जाने से रोकना चाहते थे और वो माता-पिता की बातों को दरकिनार किया करता था. इसी बात को लेकर मां निर्मला से नवीन की कहासुनी हो गई और दोनों के बीच जमकर बहस हुई. इस दौरान नवीन ने धारदार हथियार से अपनी मां निर्मला पर अटैक कर दिया. बेटे के हमले के बाद मां निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें :अंडा करी बनाने से मना करने पर हैवानियत, लिव इन पार्टनर का हथौड़े से पीटकर मर्डर

अपराध की दुनिया में जाने से रोकने पर मर्डर

वहीं कुंडली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए कुंडली थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें ख़बर मिली थी कि नवीन नाम के शख्स ने अपनी मां की हत्या कर दी है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी नवीन पर पहले भी गुरुग्राम में एक आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. परिवार को डर था कि वो किसी बड़े अपराध को अंजाम ना दे दे जिसके चलते परिजन उसे टोकते थे. इसी बात से नाराज़ होकर उसने धारदार हथियार से मां का मर्डर कर कर दिया. फिलहाल आरोपी फरार है. उसे जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :इश्क़ किल्स...हथौड़े से मारा, धारदार हथियार से वार, जलाई लाश, पति से बदले की हैरान करने वाली दास्तान
ये भी पढ़ें :हरियाणा में प्रोफेसर ने बेटी का किया मर्डर, फिर कर डाला सुसाइड, दरवाजा तोड़कर निकाली गई लाश
Last Updated : Apr 7, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details