सोनीपत की फोम फैक्ट्री में आग का तांडव सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत के गोहाना रोड पर फोम के गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री के गोदाम में भयंकर आग लग गई. भयानक आग के तांडव को देखते हुए सोनीपत समेत आसपास के कई जिलों की दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका.
फैक्ट्री में आग का तांडव : जानकारी के मुताबिक हरियाणा में सोनीपत के गोहाना रोड पर रतनगढ़ गांव के खेतों में बनी एपेक्स फोम प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप के हालात बन गए. बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में आग लगी. फैक्ट्री में फोम से गद्दे बनाने का काम होता था. आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी. आग के दौरान एक शेड भी भरभरा कर वहां गिर गया.
दूर से देखी गई आग की लपटें मौके पर पहुंची 23 दमकल गाड़ियां : आग की लपटों को उठता देखकर आग लगने की ख़बर फौरन दमकल विभाग को दे दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. सबसे पहले सोनीपत से दमकल गाड़ी स्पॉट पर भेजी गई. आग को फैलते देख जिले भर से 18 दमकल गाड़ियां भेजी गई. आग कितनी खतरनाक थी, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके बावजूद भी आग फैलती जा रही थी. तब सोनीपत के अलावा पानीपत, रोहतक, झज्जर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी. आग से मुकाबले के लिए कुल 23 दमकल गाड़ियां वहां मौजूद थी. काफी मशक्कत के बाद आग के तांडव पर काबू पाया जा सका. हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई लेकिन आग लगने से गोदाम जलकर राख हो गया.
आग लगने की वजहों की पड़ताल जारी :ग्रामीणों की मदद से फैक्ट्री में रखे सामान को इस दौरान बाहर निकाला गया. वहीं ख़बर लगते ही सोनीपत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. आग लगने के बाद सभी कर्मचारियों को सकुशल फैक्ट्री से बाहर निकाला गया. इस बीच आग लगने की वजहों की पड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ें :करनाल में टेक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई करोड़ का नुकसान