हैदराबाद :कांग्रेस नेताओं को भरोसा है कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि '...हमने लोगों से मुलाकात की है, कुछ अनुमान लगाए हैं. वो अनुमान कहते हैं कि सरकार हमारी बनेगी...वो एग्जिट पोल भी हैं जो ये कहते हैं. कांग्रेस बहुत अच्छी स्थिति में है...हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाएंगे.'
सलमान खुर्शीद ने कहा कि 'ऐसे भी एग्जिट पोल हैं जो दिखा रहे हैं कि कांग्रेस की स्थिति अच्छी है. हो सकता है कल उसी का नाम हो, उसी की चर्चा हो. देखते हैं 4 तारीख को क्या होता है. हम तो यही उम्मीद करते हैं कि सरकार हमारी बन रही है.'
2004 के एग्जिट पोल पर जयराम रमेश के बयान पर उन्होंने कहा, 'जयराम रमेश ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि उनके पास 2004 का अनुभव है...2004 में एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल कुछ और कह रहे थे जबकि नतीजे कुछ और थे. नतीजे हमारे लिए सकारात्मक थे. यह आपको बताने के लिए कहा जा रहा है कि ऐसा पहले भी हो चुका है और ऐसा दोबारा भी होगा.'