उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आगरा में पैराजम्पिंग के दौरान जवान का नहीं खुला पैराशूट; जमीन पर गिरने से दर्दनाक मौत - PARATROOPERS PAINFUL DEATH IN AGRA

प्लेन से 12 जवानों ने लगाई थी छलांग, 11 जवानों ने की सुरक्षित लैंडिंग, 1 जवान का नहीं खुला पैराशूट

Etv Bharat
सांकेतिक फोटो (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 6:24 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 8:48 PM IST

आगरा: यूपी के आगरा के मलपुरा स्थित ड्रॉप जोन में पैराजम्पिंग के दौरान पैराशूट न खुलने के कारण जूनियर अफसर पैराट्रूपर की दर्दनाक मौत हो गई. एएन 32 जहाज से शुक्रवार सुबह रूटीन पैरा जंपिंग के दौरान जूनियर वारंट अफसर ने 11 प्रशिक्षु पैरा ट्रूपर जवानों के साथ छलांग लगाई थी. जिसमें से 11 प्रशिक्षु पैरा ट्रूपर जवान सुरक्षित जमीन पर आ गए. लेकिन पैराशूट नहीं खुलने से जूनियर वारंट अफसर खेतों में जा गिरे. जिसके चलते उनकी मौके पर मौत हो गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

जवान के सुरक्षित तय स्थान पर नहीं आने पर एयरफोर्स और पुलिस के अधिकारी तलाश में जुट गए. मौके पर पहुंचे एयरफोर्स अधिकारी और पुलिस अधिकारी ने तत्काल जवान को एमएच लेकर पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव एयरफोर्स अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया. आगरा में पहले भी पैराशूट नहीं खुलने से हादसे हो चुके हैं.

अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस (Photo Credit; ETV Bharat)

नहीं खुल सका पैराशूट
बता दें कि मलपुरा पैराजंपिंग जोन है. जहां पर सुबह और शाम को हर दिन पैराट्रूपर रुटीन छलांग लगाते हैं. मलपुरा थाना के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि, सूचना मिली थी कि गांव सुतैडी में एयरफोर्स का जवान खेतों में गिरा है. इस पर गांव में पुलिस टीम पहुंची थी. मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी आ गए. इसके बाद एयरफोर्स के जवान को मिलिट्री हॉस्पिटल लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाने की दी गई सूचना (Photo Credit; ETV Bharat)

12 पैराट्रूपर ने लगाई थी छलांग
मलपुरा थाना के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि, आगरा एयरफोर्स के सीआईपीटीएस के विंग कमांडर रोहित दहिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े आठ बजे एएन 32 विमान से 12 पैराट्रूपर्स जंपर ने छलांग लगाई थी. जिसमें 11 पैराट्रूपर जंपर सुरक्षित उतर आए. लेकिन जीएस मंजु नाथ जो कर्नाटक के शिमोगा जिले के संकुरू के रहने वाले थे वो सुरक्षित तय स्थान पर नहीं पहुंचे. जिस पर एयरफोर्स की टीमें उनकी तलाश में जुट गई. गांव सुतैडी में खेतों में जीएस मंजूनाथ गिरे मिले. एयरफोर्स अधिकारियों ने बताया कि, जीएस मंजूनाथ का पैराशूट नहीं खुला था. जिसकी वजह से एएन 32 से छलांग लगाते ही वो खेतों में जा गिरे. जीएस मंजूनाथ आगरा एयरफोर्स में जूनियर वारंट अफसर पद पर तैनात थे. एयरफोर्स अधिकारियों ने परिजन को सूचना दे दी है.

यह भी पढ़ें :आगरा के दो भाइयों का कमाल; बाजरा, रागी, हल्दी और पान फ्लेवर की कुल्फी बनाई, 45 लाख का टर्नओवर

यह भी पढ़ें :आगरा में 12वीं स्क्वाड्रन का हिस्सा बनेगा विमान सी-295, रनवे पर वाटर कैनन से आज होगा स्वागत

Last Updated : Feb 7, 2025, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details