आगरा: यूपी के आगरा के मलपुरा स्थित ड्रॉप जोन में पैराजम्पिंग के दौरान पैराशूट न खुलने के कारण जूनियर अफसर पैराट्रूपर की दर्दनाक मौत हो गई. एएन 32 जहाज से शुक्रवार सुबह रूटीन पैरा जंपिंग के दौरान जूनियर वारंट अफसर ने 11 प्रशिक्षु पैरा ट्रूपर जवानों के साथ छलांग लगाई थी. जिसमें से 11 प्रशिक्षु पैरा ट्रूपर जवान सुरक्षित जमीन पर आ गए. लेकिन पैराशूट नहीं खुलने से जूनियर वारंट अफसर खेतों में जा गिरे. जिसके चलते उनकी मौके पर मौत हो गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
जवान के सुरक्षित तय स्थान पर नहीं आने पर एयरफोर्स और पुलिस के अधिकारी तलाश में जुट गए. मौके पर पहुंचे एयरफोर्स अधिकारी और पुलिस अधिकारी ने तत्काल जवान को एमएच लेकर पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव एयरफोर्स अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया. आगरा में पहले भी पैराशूट नहीं खुलने से हादसे हो चुके हैं.
नहीं खुल सका पैराशूट
बता दें कि मलपुरा पैराजंपिंग जोन है. जहां पर सुबह और शाम को हर दिन पैराट्रूपर रुटीन छलांग लगाते हैं. मलपुरा थाना के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि, सूचना मिली थी कि गांव सुतैडी में एयरफोर्स का जवान खेतों में गिरा है. इस पर गांव में पुलिस टीम पहुंची थी. मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी आ गए. इसके बाद एयरफोर्स के जवान को मिलिट्री हॉस्पिटल लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.