अहमदनगर:दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किर लिया. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बयान सामने आया है.
सामाजिक कार्यकर्ता हजारे ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर निराशा व्यक्त की और गिरफ्तारी का कारण शराब नीति बनाने में केजरीवाल की भागीदारी को बताया. अपने भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों के लिए माने जाने वाले हजारे ने केजरीवाल के शराब के खिलाफ वकालत करने से लेकर शराब नीतियां बनाने तक के बदलाव पर अफसोस जताया है.
अन्ना हजारे ने कहा, 'मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि जो अरविंद केजरीवाल मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, वे अब शराब नीतियां बना रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है'.
गौरतलब है कि, नवंबर, 2012 में, अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद, मोंटे कार्लो स्वेटर में चश्मा और मफलर पहने एक व्यक्ति, एक विशिष्ट मध्यवर्गीय भारतीय, जिसके मन में एक राजनीतिक पार्टी शुरू करने का विचार था, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी. अगले वर्ष, 2013 में, आईआईटी स्नातक दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए. बारह साल बाद, ईडी द्वारा शराब घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के साथ यात्रा एक पूर्ण चक्र पर पहुंचती है.
पढ़ें:EXCLUSIVE INTERVIEW: AAP विधायकों का रुख साफ, जेल से ही चलेगी दिल्ली सरकार, इस्तीफा नहीं देंगे केजरीवाल! - ARVIND KEJRIWAL ARREST