उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू, हर्षिल घाटी में सीजन का पहला स्नोफॉल, गंगोत्री में बिछी बर्फ की चादर - SNOWFALL IN UTTARAKHAND

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले इलाकों में बढ़ने लगी ठंड

SNOWFALL IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 9:07 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित जनपद के तमाम उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल घाटी में स्नोफॉल हुआ है. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित तमाम निचले इलाकों में हल्के बदल छाए रहे. इसके साथ ही तापमान में भारी गिरावट आने से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है.

बता दें कि विगत कई दिनों से खिली चटक धूप के बीच रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदलनी शुरू की. जिसके चलते जिले के तमाम क्षेत्रों में बदल छाए रहे. गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित मां गंगा के शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव आदि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. जिससे गंगोत्री व यमुनोत्री धाम क्षेत्र का तापमान करीब शून्य डिग्री तथा जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. तापमान में आई इस भारी गिरावट के साथ ही पूरे जनपद में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. इससे लोग स्वेटर और जैकेट पहनने को मजबूर हो गए हैं. दिसंबर माह की शुरुआत में ही बर्फबारी होने से इस बार शीतकाल में अच्छी बर्फबारी होने संभावना जताई जा रही है.

उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू (ETV BHARAT)

चकराता/लोखंडी में बर्फबारी: जौनसार बावर के ऊंचाई वाले स्थानों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ है. चकराता के लोखंडी में बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ ही होटल व्यापारी काफी खुश है. किसानों के चेहरे भी बर्फबारी होने से खिल उठे हैं. इसके अलावा चकराता की छावनी बाजार में भी देर रात से हिमपात जारी है.

बता दें मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को इसका कारण बताया गया था. अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई. इसी कड़ी में गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.

पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द बरसेंगे बदरा, मौसम में होगा बड़ा बदलाव, बर्फबारी की संभावना

Last Updated : Dec 8, 2024, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details