राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

भारत-पाक सीमा पर ड्रोन से तस्करी, 11 करोड़ की हेरोइन बरामद, एक दिन पहले मिला था ड्रोन - Heroin Worth Rs 11 Crore Seized - HEROIN WORTH RS 11 CRORE SEIZED

भारत-पाकिस्तान सीमा से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र के नीलकंठ पोस्ट के नजदीक 11 करोड़ रुपए कीमत की 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इससे एक दिन पहले ड्रोन भी मिला था.

Heroin Worth Rs 11 Crore Seized
11 करोड़ की हेरोइन बरामद (ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 7:13 PM IST

बीकानेर:भारत-पाकिस्तान सीमा से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र के नीलकंठ पोस्ट पर मंगलवार मिले कैमरों से लैस ड्रोन के बाद बुधवार को चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन मिलने से करीब दो किलोमीटर दूर हेरोइन का पैकेट मिला. जिस पर ड्रोन से तस्करी होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. बरामद हेरोइन की कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है.

दरअसल हेरोइन के पॉकेट पर एक प्लास्टिक हुक भी लगा है, जो साफ करता है कि ड्रोन पर लगाकर हेरोइन फेंकी गई और इसके बाद वापसी के दौरान ड्रोन थोड़ा आगे दूसरी पोस्ट के पास पहुंचा और नीचे गिर गया. पुलिस और बीएसएफ के सर्च अभियान में हेरोइन बरामद की गई है.

पढ़ें:सीमा पार से आई 10 करोड़ की हेरोइन की खेप जब्त, सुरक्षा एजेंसिया हुई सक्रिय - HEROIN WORTH RS 10 CRORE SEIZED

पाकिस्तान से की गई तस्करी: दरअसल पाकिस्तान से लगती सीमा पर स्थित बीकानेर जिले के श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां ड्रोन से हेरोइन की तस्करी भारत सीमा में की गई है. एक दो बार बीएसएफ ने इन ड्रोन को हवा में ही निशाना बनाकर गिराया भी है. ऐसे में पहले ड्रोन और बाद में हेरोइन का पैकेट मिलने के बाद साफ हो गया है कि इन ड्रोन का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था.

पढ़ें:पाकिस्तान से आई 2 किलो हेरोइन ले जाते युवक गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपए - Heroin Worth Rs 10 Crore Seized

अब आगे जांच: बीएसएफ के डीआईजी अजय लूथरा ने बताया कि 114वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ताराचंद यादव और टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इसी सर्च अभियान के दौरान 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. जिसकी अंतरराट्रीय कीमत लगभग 11 करोड़ रुपए है. इस पूरे मामले की जांच खाजूवाला पुलिस करेगी और बीएसएफ भी अपने स्तर पर जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details