रायपुर: रायपुर में सोने की बड़ी तस्करी का खुलासा हुआ है. शहर में भांटागांव के इंटर स्टेट बस स्टैंड से टिकरापारा पुलिस ने सोने की खेप को बरामद किया है. बसों की चेकिंग के दौरान कोरियर ब्वॉय के कब्जे से चार किलोग्राम सोने के बिस्कुट और ज्वेलरी आइटम जब्त किए गए हैं. सोने के सभी आइटम की कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
रायपुर से मुंबई गोल्ड तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा: सोने की ये खेफ रायपुर से नागपुर के रास्ते मुंबई ले जाया जा रहा था. तभी रायपुर में ही पुलिस ने इस खेल से पर्दा उठा दिया.कागजात के बारे में पूछताछ करने पर कोरियर बाय ने आधे अधूरे दस्तावेज दिखाए. जिसके बाद पुलिस ने 2 गवाहों के सामने कार्टून को सील कर सोने का सामान और कोरियर ब्वॉय को जीएसटी टीम को सौंप दिया. उसके बाद जीएसटी की टीम लगातार कार्रवाई में जुट गई है.