टिहरी में खाई में गिरी कार टिहरीःउत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक बड़ा हादसा हुआ है. दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऑल्टो कार यमुना नदी में जा गिरी, जिसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई. ऑल्टो कार सवार सभी लोग मोरी जिला उत्तरकाशी के रहने वाले हैं. घटना मंगलवार देर रात की है. लेकिन पुलिस को बुधवार शाम को हादसे की सूचना मिली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग मंगलवार को मोरी से देहरादून के लिए निकले थे. देर रात कार जैसे ही टिहरी के अगलाड़ पुल के पास पहुंची तो चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी. कार से 6 लोग सवार थे. सभी की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.
तहसीलदार धनौल्टी/नैनबाग राजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि थाना कैम्पटी के अंतर्गत दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अगलाड़ पुल के समीप आल्टो कार संख्या UK07DT9647 मंगलवार रात्रि को यमुना नदी में जा गिरी. रात्रि में वाहन गिरने का किसी को भी पता नहीं चल पाया. बुधवार को घटना का पता तब चला, जब परिजनों द्वारा फोन पर संपर्क किया गया. लेकिन कार सवार लोगों से संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद खोजबीन कर रहे परिजनों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के द्वारा सूचना मिलते ही सर्च अभियान चलाया गया.
बुधवार को दोपहर बाद घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ-पुलिस टीम के द्वारा मृतकों के शवों को नदी से निकाला गया. घटना के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा दुख जताया है.
मृतकों की सूची:
- प्रताप पुत्र श्याम सुख (उम्र 30 वर्ष), निवासी- गांव मौताड़, मोरी, उत्तरकाशी
- राजपाल पुत्र श्यामसुख (उम्र 28 वर्ष), निवासी- गांव मौताड़, मोरी, उत्तरकाशी
- जशीला पत्नी राजपाल, (उम्र 25 वर्ष) निवासी- गांव मौताड़, मोरी, उत्तरकाशी
- विरेंद्र पुत्र प्रेमलाल, (उम्र 28 वर्ष) निवासी- गांव मौताड़, मोरी, उत्तरकाशी
- विनोद पुत्र शेरिया (उम्र 35 वर्ष) निवासी- गांव मौताड़, मोरी, उत्तरकाशी
- मुन्ना पुत्र रूपदास (उम्र 38 वर्ष), निवासी- गांव देवती, मोरी, उत्तरकाशी